उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: दिन-रात के तापमान में हो रही लगातार वृद्धि - मौसम की रिपोर्ट

राजधानी लखनऊ में बुधवार को कड़ी धूप निकलने के साथ ठंडी हवाएं चली. जिसके चलते लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. वहीं मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पहाड़ों से आ रही हवाओं का असर कम पड़ रहा है, जिससे तापमान में वृद्धि दर्ज होना शुरू हो गई है. कुछ दिनों बाद फिर से पारे में कमी आने की उम्मीद है.

दिन व रात के तापमान में हो रही है वृद्धि
दिन व रात के तापमान में हो रही है वृद्धि

By

Published : Mar 10, 2021, 9:54 AM IST

लखनऊ:राजधानी सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. पहाड़ों पर चल रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण आ रही सर्द हवाएं इस समय मैदानी इलाकों में असर नहीं दिखा पा रही हैं, जिससे दिन के तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. वहीं रात के तापमान में भी वृद्धि हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ खत्म होने के बाद फिर से ठंडी हवा मैदानी इलाकों में आएंगी, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिले मिलने की संभावना है.

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 6 डिग्री अधिक है. बुधवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने का अनुमान है. लखनऊ सहित पूर्वी जिलों में भी 12 मार्च को कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ जेपी गुप्ता ने बताया कि पहाड़ों से आ रही हवाओं का असर कम पड़ रहा है, जिससे तापमान में वृद्धि दर्ज होना शुरू हो गई है. कुछ दिनों बाद फिर से पारे में कमी आने की उम्मीद है.

जानिए बुधवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान

शहर न्यूनतम तापमान
(डिग्री सेल्सियस)
अधिकतम तापमान
(डिग्री सेल्सियस)
लखनऊ 21.0 35.0
कानपुर 19.0 36.0
मुजफ्फरनगर 17.0 32. 0
वाराणसी 18.0 36.0
बांदा 19.0 37.0
गोरखपुर 17.0 34.0
आगरा 18.0 36.0
अलीगढ़ 18.0 35.0
मेरठ 16.0 33.0
झांसी 19.0 35.0
प्रयागराज 18.0 36.0

ABOUT THE AUTHOR

...view details