लखनऊ : तेलुगु एसोसिएशन की ओर से लखनऊ में आंध्र प्रदेश स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. अम्बेडकर यूनिवर्सिटी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शिरकत की. डिप्टी सीएम ने तेलुगु एसोसिएशन की मांग पर कहा कि योगी सरकार आपकी मांगों को जरूर पूरा करेगी. इसके अलावा कार्यक्रम आयोजन के लिए जल्द ही निश्चित स्थान उपलब्ध कराने की व्यवस्था का आश्वासन दिया.
आंध्र प्रदेश स्थापना दिवस पर दीप जलाते डिप्टी सीएम. आंध्र प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर प्रस्तुति देते कलाकार. आंध्र प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर प्रस्तुति देते कलाकार.
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आंध्र प्रदेश स्थापना दिवस में शामिल होकर काफी प्रसन्नता हो रही है. डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तेलुगु समुदाय के 2000 और लखनऊ में 400 परिवार रहते हैं. आप लोगों की मांग है कि उन्हें समुदाय से जुड़े कार्यक्रम करने के लिए स्थान की व्यवस्था की जाए. जिस पर प्रदेश सरकार काम कर रही है. जल्द ही आप लोगों को अपने कार्यक्रम करने के लिए निश्चित जगह की व्यवस्था की जाएगी.
आंध्र प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर मौजूद अतिथि. आंध्र प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर हुआ सम्मान.
कार्यक्रम में तेलुगु एसोसिएशन की प्रेसिडेंट डीएन रेड्डी ने कहा कि आंध्र प्रदेश राज्य की स्थापना 1 नवंबर 1956 में हुई थी. इस राज्य का अपना गौरवशाली इतिहास है. आंध्र प्रदेश गुंटूर लाल मिर्च और प्रसिद्ध तिरुपति वेंकटेस्वर मंदिर के लिए दुनियाभर में मशहूर है. आंध्र एसोसिएशन लखनऊ भी बहुत पुराण संगठन है. इसके गठन का मुख्य उद्देश्य तेलुगु कल्चर एंड हेरिटेज को प्रोटेक्ट करना है. इसके लिए उत्तर प्रदेश में लगातार कई सोशल सर्विस कैंप भी होते रहते हैं. तेंलगाना राज्य अलग बनाने की मांग जब जोरों पर थी, तब आंध्र एसोसिएशन लखनऊ का नाम तेलुगु एसोसिएशन लखनऊ किया गया है. इस मौके पर भारतेंदु नाट्य अकादमी के कलाकारों और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कार्यक्रम के समापन पर प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों और छात्रों को सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में तेलुगू एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाई राम नवमी
तेलुगू एसोसिएशन के गणेश उत्सव में भजन कीर्तन की धूम, पूजा अर्चना और शोभायात्रा में उमड़ रहे श्रद्धालु