लखनऊ : अस्पतालों में भीड़ को कंट्रोल किया जा सके इसके लिए प्रदेश सरकार ने टेलीमेडिसिन (ऑनलाइन डॉक्टर्स से सलाह) योजना लागू की थी. इसके तहत जो मरीज अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं वे घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं. टेलीमेडिसिन को लेकर आई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेशभर में लखनऊ आठवें स्थान पर है. जबकि उत्तर प्रदेश का हमीरपुर जिला नंबर एक पर है. दूसरे नंबर पर जालौन और तीसरे नंबर पर गाजियाबाद हैं. इन तीनों जिलों में टेलीमेडिसिन के जरिए बहुत से मरीजों को घर बैठे विशेषज्ञ की राय मिली है. यहां 97 फीसदी मरीजों को टेलीमेडिसिन से सलाह उपलब्ध कराई गई है.
लखनऊ में हैं 176 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर : यूपीके सभी जिलों में टेलीमेडिसिन सेवा चल रही है. स्वास्थ्य विभाग ने 70 से 80 फीसदी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को टेलीमेडिसिन से जोड़ रखा है. लखनऊ में 176 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व स्वास्थ्य उपकेंद्र में टेलीमेडिसिन की सुविधा है. टेलीकंसल्टेंसी के माध्यम से 93 फीसदी मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह दिलाई गई. सात प्रतिशत मरीजों को किन्हीं कारणों से सलाह नहीं मिल सकी. डॉक्टर की सलाह पर मरीजों को मुफ्त जांच और दवाएं मुहैया कराई गई.