उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

25वीं अखिल भारतीय कैरम प्रतियोगिता: तमिलनाडु ने बचाया खिताब, तेलंगाना का सपना टूटा - महाराष्ट्र ने जीता खिताब

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई 25वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में तमिलनाडु और महिला वर्ग में महाराष्ट्र की टीम ने खिताब पर कब्जा किया. पुरुष वर्ग में पिछली उपविजेता मेजबान यूपी को तीसरा स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ा.

25th all india post carrom competition
25 वीं अखिल भारतीय कैरम प्रतियोगिता.

By

Published : Feb 11, 2021, 5:18 PM IST

लखनऊ :पिछली विजेता तमिलनाडु की टीम ने 25वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के फाइनल में आसाम को 2-1 से मात देते हुए खिताब पर कब्जा बरकरार रखा. केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही इस चैंपियनशिप में महिला वर्ग में महाराष्ट्र ने खिताबी जीत दर्ज की. महाराष्ट्र ने फाइनल में तेलंगाना को 2-1 से हराया.

महिला वर्ग में महाराष्ट्र ने जीता खिताब.

चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में पिछली बार की उपविजेता मेजबान यूपी की टीम को तीसरे स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ा. पुरुष फाइनल में पहले मैच में तमिलनाडु के भारतीदासन ने 25-0, 24-12 से जीत दर्ज की और उन्होंने जीत में एक व्हाइट स्लैम भी बनाया, लेकिन दूसरे उलट एकल में तमिलनाडु के किशोर को आसाम के अखलाश ने 25-12, 2-19 से हराया. इसके बाद डबल्स मैच में तमिलनाडु के सुमन व धरानी की जोड़ी ने 25-1, 25-0 से जीत दर्ज की. पुरुष वर्ग में तीसरे-चौथे स्थान के मैच में यूपी की टीम ने बिहार को 2-1 से मात दी.

पहले मैच में यूपी के इमरान को बिहार के जलज ने 19-13, 25-17 से मात दी. इसके बाद दूसरे एकल में मेजबान खिलाड़ी मो.उवैश ने बिहार के सुबोध को 25-0, 25-5 से और शेखर व डीवी सिंह ने बिहार के विवेक व दीपक को 25-16, 20-08 से हराया.

कैरम प्रतियोगिता का हुआ समापन.

चैंपियनशिप में महिला वर्ग के फाइनल में महाराष्ट्र ने पिछली चैंपियन तेलंगाना को 2-1 से मात दी. महाराष्ट्र की सोनल ने तेलंगाना की रामादेवी को 25-9, 25-0 से हराया. इसके बाद तेलंगाना की सविता ने महाराष्ट्र की अनिता को 25-0, 25-0 से हराया. डबल्स में महाराष्ट्र की भाग्यश्री व लिखिता ने तेलंगाना की रामश्री व लक्ष्मी को 13-6, 25-11 से हराया.

महिला वर्ग में तीसरे-चौथे स्थान के मैच में तमिलनाडु ने पश्चिम बंगाल को 2-1 से हराया. पहले मेच में तमिलनाडु की आशा ने पश्चिम बंगाल की खिलाड़ी को 25-8, 25-4 से मात दी. दूसरे मैच में तमिलनाडु की मुमताज ने 12-22, 25-9, 16-10 से जीत दर्ज की. डबल्स मैच में तमिलनाडु की सुगंधि व राधा की जोड़ी को पश्चिम बंगाल की एम.पाल व के.बासु ने 25-0, 25-0 से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details