लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में राजभवन के गांधी सभागार में तेलंगाना का स्थापना दिवस समारोह आयोजित हुआ. राज्यपाल ने सभी को तेलंगाना स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं. समारोह में कलाकारों की मोहक प्रस्तुतियों और गोवा पर राजभवन के आईटी सेल की तरफ से तैयार की गई डाक्यूमेंट्री की राज्यपाल ने सराहना की. समारोह में उत्तर प्रदेश में निवासित तेलगु एसोसिएशन के कलाकारों ने तेलुगु तल्ली गीत, भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ के कलाकारों ने तेलंगाना का प्रसिद्ध नृत्य भरतनाट्यम, शिव स्तुति, तिल्लाना और पेरिनी नाट्यम की मनोरम प्रस्तुति दी. इसके अलावा कलाकारों ने तेलंगाना के प्रसिद्ध लोकनृत्यों और जनजातीय समुदाय के नृत्यों की मनोरम प्रस्तृति भी दी. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की तेलगु एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएन रेड्डी ने राज्यपाल को अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न प्रदान कर अभिनंदन किया.
इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि 'तेलंगाना हमारे देश में सूचना प्रौद्योगिकी के अग्रणी राज्यों में से एक है और इसे देश की वैक्सीन राजधानी भी कहा जाता है. यह हमारे देश का सबसे युवा राज्य है. इसकी राजधानी हैदराबाद को टी-हब, वी-हब और अन्य नवाचार केंद्रों के रूप में तेजी से उभर रहे शहर के रूप में भी पहचान मिली है. राज्यपाल ने दो जून 2014 को तेलंगाना की स्थापना के बाद से अब तक तेलंगाना राज्य में केन्द्र सरकार की तरफ से विकास कार्यों, स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास, परिवहन सुविधाओं के विकास जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कराए गए कार्यों के बारे में बताया.'