उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के इस ऑथर की किताब में दिखेगा हर्बल का 'मैनेजमेंट'

किताब 'शिफ्टिंग गोलपोस्ट' में हर्बल से जुड़ा चैप्टर लिखने वाली तेजस्विनी मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली हैं. वह ऑर्गेनिक उत्पादों पर रिसर्च करती हैं और उन्हें बनाती हैं. तेजस्विनी अब तक 500 से ज्यादा उत्पाद बना चुकी हैं.

तेजस्विनी सिंह से बातचीत करती संवाददाता रामांशी

By

Published : Mar 12, 2019, 4:38 PM IST

लखनऊ : भारत समेत पूरी दुनिया अब हर्बल और ऑर्गेनिक चीजों की ओर आगे बढ़ रही है. लगातार इससे जुड़े शोध हो रहे हैं और किताबें लिखी जा रही हैं. इसी सिलसिले में विश्व की सबसे प्रतिष्ठित कॉन्फ्रेंस HPAIR- सम्मेलन में पहली बार 2 भारतीयों के लिखे हुए चैप्टरों की किताब का कवर रिलीज किया गया. लेखकों में से एक तेजस्विनी सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और अपने विचार व्यक्त किए.

तेजस्वनी मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली हैं. वह ऑर्गेनिक उत्पादों पर रिसर्च करती हैं और उन्हें बनाती हैं. तेजस्विनी अब तक 500 से ज्यादा उत्पाद बना चुकी हैं. वह कहती हैं कि जब मुझे किताब के ऑर्गेनिक चैप्टर के लिखने के बारे में कहा गया तो मैंने अपने पुराने रिसर्च और कुछ अन्य शोध किए और लगभग डेढ़ वर्षों की मेहनत के बाद इस चैप्टर को लिखा. जब हमें पता चला कि हमारी बुक का कवर दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित कॉन्फ्रेंस में रिलीज किया जाएगा तो यह हमारे लिए गर्व और सम्मान की बात थी.

तेजस्विनी सिंह से बातचीत करती संवाददाता रामांशी.

हावर्ड में हुई इस कॉन्फ्रेंस में हमारी किताब 'शिफ्टिंग गोलपोस्ट' का कवर रिलीज किया गया. इस किताब में मेरे साथ एक रिसर्च स्कॉलर प्रतीक मंगल भी हैं, जिन्होंने मैनेजमेंट पर कुछ चैप्टर लिखे हैं. तेजस्विनी कहती हैं कि सम्मेलन में चुने जाने के लिए एक बेहद कठिन आवेदन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. इस सम्मेलन के ऊर्जा और पर्यावरणीय स्टेटस ट्रैक में भारत के साथ-साथ 90 देशों के लगभग 300 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था, जिसमें मैनेजमेंट छात्रों के लिए लिखी गई किताब का कवर लॉन्च किया गया.

तेजस्विनी कहती हैं कि यह किताब मैनेजमेंट के छात्रों के लिए लिखी गई है. किताब उनके लिए बेहद लाभकारी हो सकती है क्योंकि आज का जमाना हर्बल और ऑर्गेनिक चीजों की ओर आगे बढ़ रहा है. ऐसे में इस चैप्टर से उन्हें काफी मदद मिल सकती है.

तेजस्विनी हर्बल और आर्गेनिक उत्पाद पर रिसर्च तो करती ही हैं, साथ ही वह फैशन वर्ल्ड में भी अपना नाम कमा चुकी हैं. तेजस्विनी 'मिसेज ग्लोबल वर्ल्ड साउथ अफ्रीका 2018', 'मिसेज इंटरनेशनल सिंगापुर-2018' का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details