उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेजस से सफर कर रहे यात्रियों ने कहा, सुविधाओं के मामले में अच्छी है ट्रेन - कॉरपोरेट ट्रेन तेजस

देश की पहली कॉरपोरेट सेक्टर ट्रेन तेजस का संचालन शुरू हो गया है. जहां संचालन के पहले दिन सफर कर रहे यात्रियों से ईटीवी भारत ने बातचीत की. इस दौरान सफर कर रहे यात्रियों ने कहा कि सुविधाओं के मामले में यह ट्रेन काफी अच्छी है.

ईटीवी भारत ने यात्रियों से की बातचीत

By

Published : Oct 4, 2019, 6:36 PM IST

लखनऊ: पहली बार 4 अक्टूबर से कॉरपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन शुरू हुआ, तो तमाम यात्रियों ने पहले दिन ही तेजस से यात्रा करने के लिए अन्य ट्रेनों और फ्लाइट को दरकिनार करते हुए तेजस से यात्रा को तवज्जो दी. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने यात्रियों से बातचीत की, इस दौरान यात्री ट्रेन के इंटीरियर और सर्विस की तारीफ करते नजर आए.

ट्रेन के यात्रियों से बातचीत करते संवाददाता.

पढ़ें: तेजस एक्सप्रेस का पहला टिकट पाने वाले यात्री बने त्वेष, आईआरसीटीसी के सीएमडी ने किया सम्मानित

ईटीवी भारत ने तेजस से सफर कर रहे यात्रियों से की बातचीत
तेजस से सफर कर रहे ज्यादातर यात्रियों ने लखनऊ से दिल्ली के लिए अपना टिकट बुक कराया. इस दौरान सफर कर रहे यात्रियों से ईटीवी भारत ने बातचीत की और उनसे जाना कि अन्य ट्रेनों की तुलना में ये ट्रेन कितनी बेहतर है और क्या वे इस ट्रेन को यात्रा के लिए प्राथमिकता देंगे. इस पर लखनऊ से दिल्ली के लिए सफर कर रहे यात्री उमेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मैंने कई और ट्रेनों में भी सफर किया है, लेकिन सुविधाओं के मामले में यह ट्रेन काफी अच्छी है, क्योंकि यह पहली प्राइवेट ट्रेन है.

तेजस में अन्य ट्रेनों से हैं ज्यादा सुविधाएं
लखनऊ से दिल्ली की यात्रा कर रही यात्री शिवांगी श्रीवास्तव को भी तेजस का सफर काफी रास आया. सुविधाओं की दृष्टि से उन्हें लगता है कि अन्य ट्रेनों से कहीं ज्यादा बेहतर है. शिवांगी बताती हैं कि वह अब दिल्ली जाने के लिए इसी ट्रेन को प्राथमिकता देंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details