लखनऊ:जून माह से ही लखनऊ के गोमतीनगर स्थित रैक में खड़ी तेजस एक्सप्रेस ट्रैक पर फर्राटा भरने को बेताब है. लेकिन प्रशासन की ओर से हरी झंडी न मिलने से तेजस अभी भी रैक पर ही खड़ी है. हालांकि अब एक माह के अंदर हर हाल में तेज सफर कराने वाली तेजस रैक से निकलकर ट्रैक पर दौड़ती हुई नजर आएगी. अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि 4 या 5 अक्टूबर को लखनऊ से दिल्ली के लिए तेजस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जा सकती है.
लखनऊ: जल्द ट्रैक पर दौड़ती नजर आएगी 'तेजस', - लखनऊ से दिल्ली तक तेजस का सफर
लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस जल्द ही ट्रैक पर दौड़ती नजर आएगी. बताया जा रहा है कि 9 सितंबर को ट्रेन का किराया सहित पूरी पालिसी पर दिल्ली में बैठक होगी. इसके बाद तेजस 4 या 5 अक्टूबर को तेजस लखनऊ से दिल्ली के बीच दौड़ने लगेगी.
जल्द पटरी पर दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली-लखनऊ रूट पर निजी ऑपरेटर चलाएंगे तेजस एक्सप्रेस: सूत्र
जल्द ही पटरी पर दौड़ेगी तेजस
- तेजस एक्सप्रेस कारपोरेट सेक्टर की देश की पहली ट्रेन है जो लखनऊ से दिल्ली के बीच चलेगी.
- काफी समय से ट्रेन के ट्रैक पर उतरने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन जून से अब तक यह ट्रेन रैक पर ही खड़ी है.
- अब रेलवे बोर्ड ने 4 या 5 अक्टूबर को इस ट्रेन के संचालन के लिए प्रस्ताव रेल मंत्री पीयूष गोयल को भेज दिया है.
- यहां से हरी झंडी मिलते ही ऑपरेशन से जुड़ी तैयारियां प्रारंभ कर दी जाएंगी.
- तेजस को सप्ताह में 6 दिन लखनऊ से नई दिल्ली के बीच संचालित किया जाना है.
- इस ट्रेन का किराया सहित पूरी पालिसी पर दिल्ली में 9 सितंबर को बैठक में फैसला लिया जाएगा.
- रेलमंत्री से मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तेजस को हरी झंडी दिखाएंगे.
- उम्मीद है 4 या 5 अक्टूबर को तेजस लखनऊ से दिल्ली के बीच दौड़ने लगेगी.
आपको बताते चलें कि 30 जून को ही गोमतीनगर स्थित रैक में तेजस ट्रेन को लाकर खड़ा किया गया था. इसके बाद उसे ऐशबाग के कोचिंग डिपो में शिफ्ट कर दिया गया. अब 4 से 5 अक्टूबर में जब तेजस को संचालन के लिए हरी झंडी मिलेगी, तो लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म 6 से यह लखनऊ से दिल्ली के बीच फर्राटा भरने लगेगी.