उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: तेजस यात्रियों पर मेहरबान, जल्द शुरू होगी लगेज कैरेज की सुविधा - तेजस एक्सप्रेस में शुरू होगी लगेज कैरेज की सुविधा

देश की पहली प्राइवेट तेजस ट्रेन अपने यात्रियों को जल्द ही लगेज कैरेज की सुविधा देने जा रही है. आईआरसीटीसी अपने यात्रियों को कम कीमत पर यह सुविधा उपलब्ध करवाएगा.

तेजस एक्सप्रेस.

By

Published : Nov 1, 2019, 3:21 PM IST

लखनऊ: 4 अक्टूबर को तेजस ट्रेन का संचालन लखनऊ से दिल्ली के बीच हुआ था. संचालन के समय ही आईआरसीटीसी ने यात्रियों को तमाम सुविधाएं प्रदान की थीं और कई नई सुविधाएं देने का वादा भी किया था. उनमें से एक वादा था कि यात्रियों की सुविधा के लिए लगेज कैरेज की सेवा शुरू की जाएगी, जो आईआरसीटीसी नवंबर माह में पूरा कर देगा.

तेजस एक्सप्रेस में जल्द शुरू होगी लगेज कैरेज की सुविधा.

लगेज कैरेज की सुविधा
अगर आप तेजस में सफर करेंगे तो आईआरसीटीसी अपने यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं देगा, जिसमें लगेज कैरेज की सुविधा भी शामिल है. अन्य लगेज कैरेज की तुलना में आईआरसीटीसी अपने यात्रियों को कम कीमत पर लगेज कैरेज की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है, जिसका आरंभ नवंबर माह से ही हो जाएगा. यात्री घर से ट्रेन पकड़ने के लिए खाली हाथ निकलें और सामान सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी लेगा.

यात्री जिस भी गंतव्य पर उतरता है और जिस स्थान पर सामान पहुंचाना है, वहां पर भी आईआरसीटीसी यात्री के सामान को सुरक्षित पहुंचा देगा. इससे यात्रियों को सामान लाने और ले जाने का झंझट नहीं उठाना पड़ेगा.

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि 4 अक्टूबर को तेजस का संचालन शुरू हुआ था. आरंभ में ही आईआरसीटीसी ने अपने यात्रियों को तमाम तरह की सुविधाएं प्रदान कर दी थीं और अन्य सुविधाएं देने का वादा भी किया था. लगेज पिकअप करने का हमारा जो प्लान था, वह अंतिम स्टेज में है. इसके अलावा अन्य एडिशनल सर्विसेस देने की जो बात कही गई थी, उस पर भी प्रॉसेस जारी है. यात्रियों की तरफ से हमें जो भी सुझाव मिल रहे हैं, उन पर भी ध्यान दिया जा रहा है. जल्द ही तमाम सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details