लखनऊः देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के फेरों में जल्द ही आईआरसीटीसी बढ़ोतरी करने की तैयारी में है. आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में दी जाने वाली विश्व स्तरीय सुविधाओं और समय पालन के कारण यात्रियों की मांग बढ़ रही है. अगले माह में आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखकर इस के फेरे में बढ़ोतरी की जा रही है.
उन्होंने बताया कि आठ मार्च से तीन मई तक सप्ताह में चार दिन चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को छह दिन तक चलाया जाएगा, साथ ही 26 फरवरी से छह मार्च के बीच प्रत्येक शनिवार और रविवार को एक अतिरिक्त एग्जीक्यूटिव क्लास कोच लगाया जाएगा. 12 मार्च से 21 मार्च के बीच हर रोज एक-एक अतिरिक्त एग्जीक्यूटिव क्लास कोच और आठ मार्च से सप्ताह में छह दिन चलेगी तेजस, होली के दिन रहेगी निरस्त चेयर कार क्लास के कोच लगाए जाने का भी फैसला लिया गया. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन होली के दिन 18 मार्च को निरस्त रहेगी. इसलिए यात्री आगामी त्योहारों के लिए अभी से इस ट्रेन में टिकट बुक करा सकते हैं.
होली पर निरस्त रहेगी तेजस एक्सप्रेस, त्योहार के चलते लगाएगी अतिरिक्त फेरे - मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा
त्योहारों को ध्यान में रखते हुए 8 मार्च से सप्ताह में छह दिन तेजस एक्सप्रेस चलाई जाएगी. नई दिल्ली से लखनऊ तक चलने वाली तेजस एक्सप्रेस अब अतिरिक्त फेरे लगाएगी.
पढ़ेंः होली से पहले यूपी-बिहार वालों को मिलेगी खुशखबरी, जानें क्या है रेलवे का प्लान
बता दें कि तेजस एक्सप्रेस देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है, जिसमें यात्रियों को तमाम तरह की सुविधाएं मिलती हैं. इतना ही नहीं अगर ट्रेन एक घंटे लेट होती है तो 100रुपये और दो घंटे से ज्यादा लेट होने पर यात्रियों को 250 रुपए वापस करने का भी प्रावधान है. यही वजह है कि इसका संचालन समय पर ही होता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप