उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: LPG सिलेंडर वितरण का निरीक्षण करने पहुंचे तहसीलदार, लापरवाही पर लगाई फटकार

राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में गैस एजेंसी पर ग्रामीणों को गैस वितरित की जा रही थी. इस दौरान निरीक्षण करने पहुंचे तहसीलदार ने भारी भीड़ जमा होने के कारण एजेंसी संचालक को फटकार लगाई.

तहसीलदार ने एजेंसी संचालकों की लापरवाही पर फटकार लगाई.
तहसीलदार ने एजेंसी संचालकों की लापरवाही पर फटकार लगाई.

By

Published : Apr 3, 2020, 11:58 AM IST

लखनऊ: मलिहाबाद क्षेत्र में उपभोक्ताओं को वितरित किए जा रहे गैस का औचक निरीक्षण करने तहसीलदार पहुंचे. इस दौरान यहां पर अव्यवस्था देखकर उन्होंने एजेंसी संचालकों को जमकर फटकार लगाई.

मलिहाबाद क्षेत्र के रहीमाबाद में एचपी गैस एजेंसी पर उपभोक्ताओं को गैस वितरण किया जा रहा था. अचानक तहसीलदार निखिल शुक्ल जांच करने पहुंचे. यहां भारी भीड़ जमा देखकर एजेंसी संचालकों को कड़ी फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने तुरंत भीड़ में निर्धारित शारीरिक दूरी बनाते हुए ही गैस वितरण के लिए निर्देशित किया.

उन्होंने एजेंसी संचालक को ग्रामीणों के घर पर डिलेवरी देने के लिए निर्देशित किया, जिससे उमड़ने वाली भीड़ की समस्या का भी समाधान होगा. साथ ही लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी करने के लिए निर्देशित किया.

ये भी पढ़ें-लखनऊ: भरभराकर गिरा इमामबाड़े का हिस्सा, लॉकडाउन के चलते टला बड़ा हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details