उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एंटी करप्शन की टीम ने कानूनगो और उसके मुंशी को किया गिरफ्तार, लखनऊ की मोहनलालगंज तहसील में ले रहे घूस - तहसील मोहनलालगंज लखनऊ

लखनऊ की तहसीलों में सक्रिय घूसखोर लेखपाल और कानूनगो के खिलाफ एंटी करप्शन की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार को मोहनलालगंज तहसील के एक कानूनगो और उसके मुंसी को दबोचा. कानूनगो जमीन की पैमाइश के लिए घूस ले रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 7:35 PM IST

लखनऊ : लखनऊ की मोहनलालगंज तहसील में तैनात कानूनगो शशिकांत उपाध्याय और उसके सहयोगी मोनू शर्मा को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. मामला धारा 24 के तहत जमीन की पैमाइश का था. एंटी करप्शन की टीम दोनों आरोपियों को अपने साथ लेकर गई है. पीड़ित में इस मामले की शिकायत तहसील दिवस से लेकर मंडलायुक्त तक की थी.



जानकारी के मुताबिक लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील में तैनात कानूनगो शशिकांत उपाध्याय के पास बहरौली राजस्व ग्राम क्षेत्र की जिम्मेदारी थी. धारा 24 के तहत जमीन की पैमाइश को लेकर एक पीड़ित कई बार कानूनगो के कार्यालय के चक्कर लगा चुका था. जमीन की पैमाइश न होने और घूस मांगने की शिकायत उच्च अधिकारियों से पीड़ित ने की थी.

इसी क्रम में शुक्रवार दोपहर बाद अपने ऑफिस में कानूनगो शशिकांत उपाध्याय व उनका मुंशी मोनू शर्मा बैठे थे. तभी पीड़ित के साथ एंटी करप्शन की टीम भी तहसील पहुंची. एंटी करप्शन की टीम के सामने कानूनगो शशिकांत उपाध्याय ने पीड़ित किसान से घूस ली. इसी दौरान एंटी करप्शन की टीम ने कानूनगो को रंगे हाथों घूस लेते हुए पकड़ लिया. इस दौरान ऑफिस में कानूनगो शशिकांत उपाध्याय का सहयोगी मोनू भी मौजूद था. टीम उसे भी अपने साथ लेकर चली गई है. इस घटना के बाद पूरे तहसील परिसर में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें : Watch : एंटी करप्शन की टीम ने लखनऊ सदर तहसील के घूसखोर लेखपाल को दबोचा

लखनऊ का जालसाज लेखपाल, भूमि आवंटन में हेरफेर कर बेटे को भी किया मालामाल, युवक को मृत दिखाकर हड़पी जमीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details