लखनऊ: जनपद में शादी का झांसा देकर किशोरी से 6 महीनों तक रेप का मामला सामने आया है. करीब 6 महीने पहले रॉन्ग नंबर से हुई दोस्ती हुई. उसके बाद आरोपी ने किशोरी से घर ले जाकर रेप किया.
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर उसका 6 महीनों तक शारीरिक शोषण (Teenager raped on pretext of marriage in Lucknow) किया. पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसका उत्पीड़न कर मारपीट की. मामले में पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने 22 नवंबर को इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. इंस्पेक्टर दुबग्गा सुखबीर सिंह के मुताबिक अमेठिया सलेमपुर निवासी आरोपी शैलेंद्र उर्फ छोटू को उसके घर से पकड़ा गया है. आरोपी के खिलाफ किशोरी (17) ने एफआईआर कराई थी. आरोप था कि रॉन्ग नंबर से दोनों के बीच दोस्ती हुई थी. फिर बाद में दोनों की फोन पर काफी वक्त तक बात होती रही. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई.
पढ़ें-शाहजहांपुर में किशोरी से रेप, गर्भवती होने पर खुलासा