उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रफ्तार का कहर, डम्फर की टक्कर से किशोरी की मौत - lucknow news

तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन तेज रफ्तार के चलते न जाने कितनी जान चली जाती हैं. ताजा मामला लखनऊ के मोहान मार्ग का है. जहां तेज रफ्तार डम्पर की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई.

etvbharat
डम्फर की टक्कर से किशोरी की मौत

By

Published : Dec 23, 2020, 7:07 PM IST

लखनऊ: मोहान मार्ग पर उस समय युवती की दर्दनाक मौत हो गई जब वह रिश्तेदार के साथ मोटरसाइकिल से दवा लेने जा रही थी. पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डम्पर दोनों को रौंदता हुआ निकल गया लेकिन आगे कुछ दूरी पर पुलिस ने पब्लिक की मदद से चालक को हिरासत में लेकर डम्पर को कब्जे में ले लिया.

रफ्तार ने लील ली किशोरी की जिंदगी

कोतवाली क्षेत्र के पुरवा के रहने वाले किसान मोहन की तीसरी पुत्री शशि प्रभा अपने रिश्तेदार थाना औरास के सरांय के रहने वाले मुकेश के साथ प्लेटिना मोटरसाइकिल यूपी 32 जीएच 9263 से ढेढेमऊ दवाई लेने जा रही थी. यह लोग जैसे ही रोड पर पहुंच कर ढेढेमऊ की तरफ मुड़े पीछे से तेज रफ्तार आ रहे डम्पर यूपी 78 एफटी 3484 ने जोरदार टक्कर मार दी.


टक्कर लगते ही दोनों उछल कर दूर गिर गए. टक्कर मारकर चालक डम्पर लेकर भाग निकला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर डम्पर को अपने कब्जे में लेते हुए घायलों को तत्काल सीएचसी मलिहाबाद में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने शशि प्रभा(17)को मृत घोषित कर दिया और मुकेश को गम्भीर हालत में ट्रामा रेफर कर दिया.


वहीं फोन के माध्यम से इंस्पेक्टर चिरंजीव मोहन ने बताया कि डम्फर को कब्जे में ले लिया गया है साथ ही मृतक किशोरी के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना के बाद पुरवा गांव के ग्रामीणों ने तेज रफ्तार गाड़ियों की स्पीड पर रोक लगाने के उद्देश्य को लेकर प्रशासन से गांव में डिवाइडर बनवाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details