उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तालाब में डूबा किशोर, तलाश में जुटी पुलिस - लखनऊ में हादसा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (lucknow) में एक किशोर तालाब (pond) में डूब (drown) गया. किशोर नशे की हालत में था.

लखनऊ
लखनऊ

By

Published : Jun 3, 2021, 4:38 AM IST

लखनऊ: जिले के गुडम्बा (gudamba) इलाके के नावजपुर गांव में स्थित तालाब में एक किशोर डूब (drown) गया. किशोर नशे की हालत में था. आशंका जताई जा रही है कि तालाब में निकली हुई जलकुंभी में किशोर का शव फंसा हो सकता है. वहीं, किशोर के डूबने की सूचना पाते ही उसके परिजनों में मातम का माहौल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस किशोर को तलाशने में जुट गई. बुधवार देर रात तक किशोर का पता नहीं चलने पर दमकल की एक टीम को मौके पर बुलाया गया. दमकल की टीम सीढ़ी के माध्यम से तालाब के बीच पहुंची लेकिन तब भी किशोर का पता नहीं चल सका.

नशे का था आदी
जानकारी के मुताबिक, गुडम्बा इलाके के नावजपुर गांव में 15 वर्षीय राम जीवन तालाब में डूब गया. बताया जा रहा है कि राम जीवन दारू का सेवन अधिक करता था. मंगलवार की रात भी वह दारू पीकर तालाब की ओर निकल गया था. जहां पर वह दारू पीकर नहाने के लिए तालाब में उतर गया लेकिन तालाब में चारों तरफ जलकुंभी निकली होने की वजह से उसमें फंस गया और डूब गया.

इसे भी पढ़ेंः सांसद डॉ. एसटी हसन का बेतुका बयान, कहा- शरीयत में छेड़छाड़ से आए दो-दो तूफान

ये बोली पुलिस
गुडम्बा इंस्पेक्टर फरीद अहमद का कहना है नावजपुर गांव निवासी किशोर राम जीवन तालाब में डूब गया. गोताखोर व फायर विभाग के जवानों को बुलाया गया है. उन्होंने कहा है किशोर की तलाश में एनडीआरएफ टीम को लगाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details