लखनऊ :बंथरा इलाके में गुरुवार को घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची को एक पड़ोसी किशोर बहला-फुसलाकर अपने घर उठा ले गया. आरोप है कि वहां उसने उसके साथ छेड़छाड़ की. जानकारी मिलने पर बच्ची के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें :अवैध कब्जेदारों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, करोड़ों की जमीन मुक्त
अकेला पाकर पड़ोसी किशोर बच्ची को बहलाकर ले गया घर
बंथरा क्षेत्र की एक महिला के मुताबिक गुरुवार अपराहन करीब 2:30 बजे उसकी चार वर्षीय बेटी घर के बाहर खेल रही थी, तभी अकेला पाकर पड़ोस में ही रहने वाला 15 वर्षीय किशोर उसे बहला-फुसलाकर अपने घर उठा ले गया। यहां उसने डरा धमकाकर मासूम से दुष्कर्म का प्रयास किया. लेकिन बच्ची ने शोर मचा दिया. इस पर आरोपी किशोर ने उसे किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी और घर से कुछ दूर छोड़कर भाग गया. बाद में घर पहुंची बच्ची ने मां को अपनी आपबीती सुनाई. यह सुनते ही महिला के होश उड़ गए. उसने आनन-फानन घटना की सूचना पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें: एक साल पहले सील की गई बिल्डिंग में जारी था अवैध निर्माण, हुई कार्रवाई
पुलिस के अनुसार मामला संदिग्ध
बंथरा पुलिस ने पीड़ित बच्ची की मां की तहरीर पर आरोपी किशोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. हालांकि पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.