लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) छात्रों से शैक्षणिक सत्र 2023-24 से इंजीनियरिंग और प्रबंधन के पाठ्यक्रम में कौन-कौन से विषय अनिवार्य हैं, उद्योग जगत की क्या मांग है और अन्य शैक्षणिक संबंधी सुझाव लिए जाएंगे. पहली बार विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्णय लिया है कि बोर्ड ऑफ स्टडीज की प्रत्येक बैठक में एक छात्र प्रतिनिधि अपने सुझाव और सिफारिशें देने के लिए उपस्थित होगा. बीते दिनों विश्वविद्यालय में हुए विद्या परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि मौजूदा समय में इंडस्ट्री के डिमांड के अनुसार कोर्स में बदलाव करने की जरूरत होती है. जो छात्र मौजूदा समय में पढ़ाई कर रहे हैं वह इंडस्ट्री में हो रहे बदलाव को अच्छे से समझते हैं.
इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट काॅलेजों में होगी सरल भाषा में पढ़ाई : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से जुड़े 750 से अधिक इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेजों में आने वाले दिनों में आम बोलचाल की भाषा (बाय लैंग्वल) में पढ़ाई शुरू होगी. जिससे स्टूडेंट्स को अग्रेंजी के साथ-साथ हिन्दी का भी बराबर ज्ञान हो सके. विवि स्तर पर यह कदम नई शिक्षा नीति में क्षेत्रीय भाषाओं को सलेबस में जगह दिये जाने के उल्लेख के चलते उठाया जा रहा है.