उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लीजेंड लीग मुकाबले में भाग लेने के लिए टीमें पहुंची लखनऊ एयरपोर्ट

लीजेंड
लीजेंड

By

Published : Sep 17, 2022, 2:15 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 2:36 PM IST

14:08 September 17

लीजेंड लीग मुकाबले में भाग लेने के लिए टीमे पहुंची लखनऊ एयरपोर्ट

लीजेंड लीग मुकाबले में भाग लेने के लिए टीमे पहुंची लखनऊ एयरपोर्ट.

लखनऊ:लीजेंड लीग का मैच इस बार भारत के कई शहरों में होना है जिसमें से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भी 3 मैच खेले जाने है, जिसे लेकर आज लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मणिपाल टाईगर्स व भीलवाणा की टीम पहुंची. दोनों टीम बस द्वारा होटल हयात को रवाना हो गई. 18 नवंबर को दोनों टीमें लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7.30 बजे भिड़ेंगी.

शनिवार को मोहम्मद कैफ, टीनो बेस्ट, सुदीप त्यागी, श्रीसंत, निक कॉम्पटन, सुमित पटेल, मैक प्रायर, मुथैया मुरलीधरन समेत कई दिग्गज खिलाड़ी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दिनांक 18 सितंबर को मनिपाल टाइगर बनाम भीलवाड़ा किंग्स के बीच मुकाबला होना है. 19 सितंबर को मनिपाल टाइगर बनाम गुजरात जायंट्स और 21 सितंबर को इंडिया कैपिटल्स बनाम भीलवाड़ा किंग्स का मैच है.

16 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच टूर्नामेंट खेला जाएगा. कुल 15 मैच होंगे. कोलकाता, नई दिल्ली, कटक, लखनऊ और जोधपुर में खेला जाएगा. इस लीग में कुल 10 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिसमें इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, जिम्बाबवे, बांग्लादेश, आस्ट्रेलिया, आयरलैंड और अफगानिस्तान शामिल है. इस वर्ष 4 टीमें हिस्सा लेगी-मनिपाल टाइगर, गुजरात ज्वाइंटस, भीलवाड़ा किंग्स, इंडिया कैपिटल्स. लीजेंड सीरीज में दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

Last Updated : Sep 17, 2022, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details