उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ चिड़ियाघर में जानवरों के लिए डॉक्टरों की टीम तैनात - कोरोना वायरस की दूसरी लहर

जानवरों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लखनऊ चिड़ियाघर में तीन डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है. यह टीम 24 घंटे जानवरों की निगरानी करेगी.

corona in lucknow zoo
लखनऊ चिड़ियाघर में कोरोना.

By

Published : May 19, 2021, 2:00 PM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जहां भयावह रूप ले रखा है, वहीं इंसानों के बाद अब इसकी जद में तेजी से जानवर भी आ रहे हैं. देश के कई हिस्सों में शेरों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया जिसके बाद लखनऊ चिड़ियाघर में एहतियात के तौर पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. लखनऊ चिड़ियाघर में तीन डॉक्टरों की टीम 24 घंटे जानवरों के लिए तैनात की गई है. वहीं जानवरों के बाड़े में जाने वाले हर कीपर को नियमित रूप से सैनिटाइज करने के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है.

लखनऊ चिड़ियाघर में तैनात होगी डॉक्टरों की टीम.
जानवरों के खाने को भी किया जाता है डिसइनफेक्ट
लखनऊ चिड़ियाघर के निदेशक राजेन्द्र कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बाद से हर जानवर को दिया जाने वाला खाना पहले 100 परसेंट डिसइनफेक्ट किया जाता है. उसके बाद ही उन्हें खाने के लिए दिया जा रहा है. राजेन्द्र कुमार ने बताया कि बाड़े में जाने वाले कीपर्स और चिड़ियाघर के सफाई कर्मचारियों समेत सभी स्टाफ को नियमित सैनिटाइज कराया जा रहा है.

लखनऊ चिड़ियाघर.

पांच कर्मचारी निकले थे कोरोना पॉजिटिव
निदेशक राजेन्द्र कुमार ने कहा कि चिड़ियाघर के सभी कर्मचारियों का RT-PCR टेस्ट कराया गया है, जिसमें पांच कर्मचारी पॉजिटिव निकले थे, जिसके बाद उनकों घर पर रहने के लिए कह दिया गया. हालांकि किसी भी कर्मचारी में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. उन्होंने कहा कि हम सभी पूरी तरह से सतर्क हैं और एहतियात बरती जा रही है.


ये भी पढ़ें:राज्यमंत्री विजय कुमार कश्यप के निधन पर पीएम मोदी, योगी समेत अन्य नेताओं ने जताया शोक

संक्रमण के बाद जानवर छोड़ देते हैं खाना
निदेशक राजेंद्र कुमार ने कहा कि इंसानों की तरह जानवरों में भी कोरोना वायरस के वैसे ही लक्ष्ण पाए जा रहे हैं. बेजुबान जानवर बीमार होने पर खाना छोड़ देते हैं और सुस्त हो जाते हैं. कई जानवर लेते रहते हैं और उनकी एक्टिविटी में बदलाव आ जाता है. उन्होंने कहा कि सभी कीपर्स को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी जानवर में अगर असमान्य लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर की टीम को सूचित करें. लखनऊ चिड़ियाघर में तीन डॉक्टरों की टीम 24 घण्टे तैनात की गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

lucknow zoo

ABOUT THE AUTHOR

...view details