उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महापौर के नेतृत्व में अयोध्या जाएगा पार्षदों का दल

यूपी के लखनऊ में महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि शुक्रवार को राजधानी के पार्षदों का दल अयोध्या जाएगा. इस दल में महापौर भी शामिल होंगी. वहां जाकर दल भगवान रामलला के दर्शन करेगा.

महापौर संयुक्ता भाटिया
महापौर संयुक्ता भाटिया

By

Published : Jan 7, 2021, 10:47 PM IST

लखनऊः राजधानी के पार्षदों का दल शुक्रवार को महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ अयोध्या भ्रमण पर जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत महापौर पार्षदों के साथ रामलला का दर्शन करेंगे. इसके साथ ही अयोध्या में नगर निगम किस तरह से पर्यटन को विकसित कर रहा है, यह भी देखा जाएगा.

110 वार्डों के पार्षद जाएंगे अयोध्या
ईटीवी भारत से बात करते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि राजधानी के सभी 110 वार्डों के पार्षदों को अयोध्या जाने का निमंत्रण दिया गया है. शुक्रवार सुबह 10 बजे वह पार्षदों के दल के साथ अयोध्या रवाना होंगी. महापौर ने बताया कि अयोध्या में रामलला के दर्शन और बजरंगबली के दर्शन करने के साथ सरयू तट पर जाकर आचमन किया जाएगा.

रामलला के दर्शन कर अभिलाषा करेंगे पूरी
महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. ऐसे में हम सभी पार्षद रामलला के दर्शन कर अपनी अभिलाषा पूरी करेंगे. इसके साथ ही नगर निगम अयोध्या में पर्यटन को किस तरह से विकसित कर रहा है.

पार्षदों के सहयोग से जाएगा दल
महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि अयोध्या जाने के लिए नगर निगम की तरफ से किसी तरह के साधन की व्यवस्था नहीं की गई है. सभी पार्षद अपनी-अपनी गाड़ियों से ही जाएंगे.

अयोध्या में होगा भोजन
महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि पार्षदों के दल के साथ लखनऊ के फैजाबाद रोड स्थित एक रेस्टोरेंट से नाश्ता कर यह टीम निकलेगी. इसके बाद दोपहर का भोजन अयोध्या में ही नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत किया जाएगा.

बताते चलें कि लखनऊ नगर निगम अपने पार्षदों के साथ शुक्रवार को भगवान राम की नगरी अयोध्या जा रहा है. अयोध्या में नगर निगम द्वारा विकसित किए जा रहे पर्यटन को भी नगर निगम के पार्षद व महापौर देखेंगे जिससे उसी तर्ज पर लखनऊ का भी विकास किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details