लखनऊ:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के बहिष्कार का ऐलान करने वाले राजकीय शिक्षक संघ ने अपना फैसला वापस ले लिया है. इस बात की जानकारी निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार पांडेय ने दी.
लखनऊ: शिक्षकों ने वापस लिया यूपी बोर्ड परीक्षा बहिष्कार करने का फैसला - यूपी बोर्ड परीक्षा 2020
उत्तर प्रदेश में शिक्षकों ने यूपी बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार करने का फैसला वापस ले लिया है. इस बात की जानकारी निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार पांडेय ने दी.
![लखनऊ: शिक्षकों ने वापस लिया यूपी बोर्ड परीक्षा बहिष्कार करने का फैसला Etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6108362-thumbnail-3x2-image.jpg)
इसे भी पढ़ें:- अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकी के मुद्दे पर विधानसभा में चर्चा
विधान परिषद की इस कार्रवाई के बाद देर शाम राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री डॉ. रवि भूषण ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा को एक पत्र लिखकर सूचित किया कि 5 माह से वेतन न मिलने की वजह से शिक्षक आक्रोशित हैं. शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षा के बहिष्कार का एलान किया गया था, लेकिन इसी क्रम में प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा और निदेशक माध्यमिक शिक्षा की ओर से मिले आश्वासन के बाद शिक्षक संघ ने अपना फैसला वापस लिया है. सभी राजकीय शिक्षक पूरे मन से उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2020 के आयोजन में सहयोग प्रदान करेंगे.