उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शकुंतला मिश्रा विवि में होगी शिक्षकों की भर्ती, नए शैक्षिक सत्र से लिए जाएंगे दाखिले - teachers recruitment in lucknow

डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में खाली पड़े शिक्षकों के पदों पर जल्द भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. विश्वविद्यालय में बुधवार को हुई कार्यपरिषद की बैठक में इसका अनुमोदन कर दिया गया है.

शकुंतला मिश्रा विवि
शकुंतला मिश्रा विवि

By

Published : Jun 24, 2021, 2:55 AM IST

लखनऊ : डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में खाली पड़े शिक्षकों के पदों पर जल्द भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. गवर्नर की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के हिसाब से यह नियुक्तियां की जाएंगी. विश्वविद्यालय में बुधवार देर शाम हुई कार्यपरिषद की बैठक में इसका अनुमोदन कर दिया गया है. प्रशासन का दावा है कि जल्द ही इन नियुक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. इसमें, बीपीओ और बीएसएलपी कोर्स में सृजित पदों पर नियुक्त करने की मंजूरी भी शामिल है. कुलपति प्रो. राणा कृष्णा पाल सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कार्य परिषद की बैठक हुई.


कार्यपरिषद की बैठक में लिए गए यह फैसले

  • बैठक में विश्वविद्यालय प्रशासन ने निष्क्रिय पड़े आठ विभागों को सक्रिय करने का प्रस्ताव रखा गया. जिस पर परिषद ने नए शैक्षिक सत्र से विभाग चलाने पर अपनी मुहर लगा दी. प्रस्ताव के अनुसार नए शैक्षिक सत्र से संगीत, मनोविज्ञान, मनावशास्त्र,बायोटेक्रालॉजी, जन्तु विज्ञान और वनस्पति विज्ञान आदि विभाग शामिल हैं. इसमें नए शैक्षिक सत्र से दाखिले लिए जाएंगे.
  • अब गर्वनर की गाइड लाइन पर परिषद के अनुमोदन के बाद विश्वविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्त के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया होगी. नियुक्त प्रक्रिया की सीडी दो वर्ष तक सुरक्षित रखी जाएगी.
  • परिषद ने विश्वविद्यालय परिसर में 49.50 करोड़ की लागत से नया एकेडमिक ब्लॉक बनाने के प्रस्ताव पर भी अपनी स्वीकृत प्रदान की.
  • कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केन्द्र और स्टेडियम के संचालन की कार्ययोजना को परिषद ने अपनी मंजूरी दी.
  • विश्वविद्यालय परिसर में पंजाब नेशनल बैंक की इलेक्ट्रानिक शाखा खोले जाने के विवि के प्रस्ताव की परिषद ने स्वीेकृत प्रदान की. यह शाखा मुख्य गेट के पास खोली जाएगी और पूरी तरह से दिव्यांग फ्रेंडली होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details