लखनऊ:माध्यमिक शिक्षक संघ लखनऊ का जनपदीय वार्षिक सम्मेलन व सेवानिवृत्त और नवनियुक्त शिक्षकों का सम्मान समारोह बुधवार को हुआ. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिक्षक संघ अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने वर्ष 2019, 2020, 2021 व 2022 के 212 और वर्ष 2019 के पूर्व के 127 सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को शाल, स्मृति चिह्न और उपहार भेंट किए. इसी के साथ वर्ष 2019 के नवनियुक्त 62 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को उपहार भेंटकर मुख्य अतिथि से परिचय कराया गया. इस अवसर पर डायरेक्ट्री का विमोचन किया गया.
शिक्षक संघ अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने सरकार की शिक्षकों की उपेक्षा पूर्ण नीति पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही संगठन पुरानी पेंशन की बहाली तथा वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, निशुल्क चिकित्सा सुविधा आदि मांगों को पूरा कराने के लिए शिक्षक महासंघ के बैनर तले नववर्ष की शुरुआत में आंदोलन शुरू करेगा. संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र ने मुख्य अतिथि सहित उपस्थित सभी शिक्षकों का स्वागत किया. जिलाध्यक्ष डॉ. आरके त्रिवेदी ने संचालन किया और जिला मंत्री महेश चंद्र ने सभी का आभार व्यक्त किया.