उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: शिक्षक संघ ने लविवि कुलपति पर लगाया करोड़ों की धांधली का आरोप - teachers union

यूपी के लखनऊ विश्वविद्यालय के मौजूदा कुलपति के खिलाफ शिक्षक संघ ने निर्माण कार्य में करोड़ों की धांधली का आरोप लगाया है. साथ ही इसकी शिकायत भी शिक्षक संघ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की है.

शिक्षक संघ ने कुलपति पर लगाया आरोप.

By

Published : Nov 10, 2019, 9:11 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के मौजूदा कुलपति के खिलाफ शिक्षक संघ ने निर्माण कार्य में करोड़ों की धांधली का आरोप लगाया है और इसकी शिकायत भी शिक्षक संघ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की है. शिक्षक संघ का कहना है कि निर्माण कार्यों को पूरा कराने में नियमों की अनदेखी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है.

शिक्षक संघ ने कुलपति पर लगाया आरोप.
लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ और कुलपति के बीच झगड़ में हर रोज नया विवाद सामने आ रहा है. विश्वविद्यालय में पिछले दिनों कराए गए 30 करोड़ के सालाना रख-रखाव कार्य को लेकर शिक्षक संघ ने कुलपति पर भ्रष्टाचार और अनियमितता का आरोप लगाया है. शिक्षक संघ के अनुसार लखनऊ विश्वविद्यालय में कुलपति ने बगैर जरूरत गलत तरीके से निर्माण कार्यों पर बजट खर्च दिखाया गया है. जबकि विश्वविद्यालय के कई शिक्षकों के आवास और विभाग बदहाली का शिकार हैं.

यह भी पढ़ें: आगरा: राम मंदिर के लिए सोने की ईंट देगा मुगल शासक का वंशज

अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर एक ऐसी बिल्डिंग का निर्माण दिखाया गया है, जो कि पहले से ही मौजूद थी. आरोप है कि पुराना शिलापट हटाकर नया लगाया गया है. शिक्षक संघ का कहना है कि यह बजट का दुरुपयोग और लोगों को गुमराह करने की कोशिश है. इसी तरह स्टाफ हाउस परिसर में बनाया जा रहा हॉल भी अभी निर्माणाधीन है. निर्माण कार्यों को पूरा कराने में नियमों की अनदेखी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है.

बिना अप्रूवल के 30 करोड़ का निर्माण कार्य करा लिया. विश्वविद्यालय में लैबों की, शिक्षकों के आवासों की दुर्दशा हो रखी है. जो काम जरूरी थे, वह नहीं कराए गए.
डॉ. नीरज जैन, अध्यक्ष, शिक्षक संघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details