लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (Uttar Pradesh Secondary Teachers Association) ने बृहस्पतिवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद के कैंप कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने आरोप (allegation) लगाया कि शिक्षक संघ (teachers union) काफी समय से अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलनरत है, लेकिन सरकार की ओर से केवल आश्वासन ही मिल रहा है. लंबित मांगों पर सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा. इस दौरान निदेशक माध्यमिक शिक्षा के माध्यम से प्रमुख सचिव को ज्ञापन (Memorandum to Principal Secretary) भेजा गया.
माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से लगातार शिक्षकों का उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है. पहले प्रदेश सरकार ने पुरानी पेंशन योजना (old pension scheme) को खत्म की और अब नई पेंशन योजना (एनपीएस) भी सही से ढंग से नहीं लागू हो रही है. इसके अलावा तदर्थ शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य को लेकर शासन स्तर पर कार्रवाई लंबित है.
अमरनाथ सिंह के अनुसार मांगों के लंबित होने से शिक्षकों के हित लाभ प्रभावित हो रहे हैं. इसके अलावा दिवाली जैसे त्योहारों पर भी शिक्षकों को बीते कई महीनों से वेतन का भुगतान तक नहीं किया जा रहा. अगर हमारी मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.