उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ ने प्रेरणा ऐप के विरोध में किया धरना प्रदर्शन

यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ ने प्रेरणा ऐप के विरोध में प्रदर्शन किया. नई-नई तकनीकियों के तहत शिक्षकों की मॉनिटरिंग करना शिक्षकों को रास नहीं आ रहा है.

उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ

By

Published : Sep 13, 2019, 11:27 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शिक्षक महासंघ सरकार की ओर से प्रसारित नियमों और उच्च स्तरीय संबोधन से नाराज होकर शिक्षा भवन उत्तर प्रदेश लखनऊ में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. शिक्षक संघ के के सभी घटक इस विरोध में भाग ले रहे हैं.

संघ के शिक्षकों का कहना है कि शिक्षक सरकार की नई-नई नीतियों से काफी परेशान हैं. इनका कहना है कि प्रेरणा ऐप उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा और गरिमा पर ठेस पहुंचाएगा. प्रदेश में शिक्षकों की कमी और कर्मचारियों की कमी के चलते शिक्षकों पर अधिक कार्यभार सौंपने और नई-नई तकनीकियों के तहत शिक्षकों की मॉनिटरिंग करना शिक्षकों को रास नहीं आ रहा है.

प्रेरणा ऐप से नाराज हैं शिक्षक

विरोध कर रहे शिक्षकों का कहना है कि उन पर जबरजस्ती बोझा थोपा जा रहा है. उनको प्रताड़ित किया जा रहा है. इनकी मांग है कि शिक्षकों पर कम भार पड़ना चाहिए. नए कर्मचारियों की नियुक्ति के साथ नई-नई नीतियों को लागू होने से रोकना चाहिए. शिक्षकों ने मांग की है कि प्रेरणा ऐप को बंद कर दिया जाय.

शिक्षकों का यह भी कहना है कि कोई भी उनकी सेल्फी का गलत इस्तेमाल कर सकता है. उसका विरोध करते हुए शिक्षकों ने कहा कि हम इसको लागू नहीं होने देंगे. अगर धरने पर हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो हम लोग इसकी मांग को लेकर नया विकल्प चुनकर आगे भी धरने प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details