उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों ने बीएसए का किया घेराव, लगाए मुर्दाबाद के नारे - प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों ने बीएसए का किया घेराव

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लॉन्च की गई प्रेरणा एप का शिक्षक जमकर विरोध कर रहे हैं. शिक्षकों ने सड़क पर जुलूस निकालकर प्रेरणा एप को मोबाइल में डाउनलोड न करे की अपील की. यही नहीं उन्होंने बीएसए ऑफिस का घेराव भी किया.सुलतानपुर में

प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Sep 6, 2019, 5:32 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रेरणा एप को लॉच किया है, जिसके विरोध में शिक्षक बेसिक शिक्षा कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने इस एप को उत्पीड़न करने वाला एप बताया है.

सुलतानपुर में प्रदर्शन करते शिक्षक.
सुलतानपुर में शिक्षकों ने किया प्रेरणा एप का विरोध
जिले में शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान बचाओ कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें जिले के सभी शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने प्रेरणा एप का विरोध जताते हुए कहा कि इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इससे शिक्षण कार्य प्रभावित होगा. वहीं जुलूस के दौरान ट्रैफिक जाम की स्थिति रही. जाम खुलवाने के लिए पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. धरना प्रदर्शन के बाद प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.

बाराबंकी में प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों ने बीएसए का किया घेराव
बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा लागू किये गये प्रेरणा एप का शिक्षकों ने जमकर विरोध किया. शिक्षक संसाधनों के अभाव की बात कहते हुए आंदोलन की राह पर हैं. लगातार दो दिन से शिक्षक प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे हैं. गुरुवार को शिक्षकों ने बीएसए का घेराव कर हंगामा किया.

बाराबंकी में प्रदर्शन करते शिक्षक.

इसे भी पढ़ें-प्रदेश भर में दिखा प्रेरणा ऐप का विरोध, शिक्षकों ने सड़क पर उतर किया प्रदर्शन

लखीमपुर खीरी में शिक्षकों ने कहा- नहीं डाउनलोड करेंगे प्रेरणा एप
जिले में प्रेरणा ऐप को लेकर शिक्षक संगठन पहले से ही लामबंद थे. शिक्षक दिवस को शिक्षकों ने शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस के रूप में मनाया साथ ही प्रेरणा ऐप को शिक्षक के हितों का विरोधी बताया. शिक्षकों ने ऐलान किया कि कोई भी प्रेरणा एप डाउनलोड नहीं करेगा. जिले में सैकड़ो की संख्या में शिक्षकों ने बीएसए ऑफिस पर धरना दिया.

लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन करते शिक्षक.

एटा में प्रेरणा एप का नहीं, सेल्फी का विरोध कर रहे शिक्षक
उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रेरणा ऐप को लांच किया है. जिसका पूरे प्रदेश में शिक्षक संगठन विरोध कर रहे हैं. इसी विरोध प्रदर्शन के तहत बीते बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाओं ने जमकर प्रदर्शन किया था. गुरुवार को जीटी रोड स्थित शहीद पार्क में शिक्षकों ने प्रेरणा ऐप को लेकर अपना विरोध जताया है.

एटा में प्रदर्शन करते शिक्षक.

बता दें कि शिक्षक प्रेरणा एप का नहीं बल्कि सेल्फी का विरोध कर रहे हैं. शिक्षकों ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी, हम विरोध करते रहेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details