लखनऊ:राजधानी के हजरतगंज स्थित नरही का प्राथमिक विद्यालय सरकार के गाइडलाइन्स के बाद 1 मार्च से खोले जाएंगे. जिसे लेकर एबीएसए की मौजूदगी में प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई .जिसमे लगभग 48 विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे.
ईटीवी से बातचीत के दौरान जोन-3 एबीएसए प्रमिन्दर कुमार शुक्ला ने बताया कि आज प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों की बैठक हुई थी. जिसमें आगामी 1 मार्च से खुलने वाले प्राथमिक विद्यालय को लेकर प्राणन ज्ञान उत्सव को लेकर जागरूक किया गया है कि इसमें क्या क्या प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को करना है. हालांकि शासन द्वारा पहले से ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि इस कोरोना के दौरान जो बच्चों का ज्ञान है वह काफी हद तक कम हो गया है. उसको हमें अब दोबारा कैसे स्थापित करना है. इसको लेकर विभिन्न कार्यक्रम किए जाने हैं. जिसके लिए सरकार ने सभी स्कूलों को कार्यक्रम की सारणी भी उपलब्ध कराई हुई है. जिसके द्वारा शिक्षकों को कार्यक्रम चलाने हैं. इसी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था.