उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अधिनियम वापसी को लेकर शिक्षक संघ का विरोध प्रदर्शन, जलाई प्रतियां - लखनऊ ताजा खबर

लखनऊ में यूपी शिक्षा सेवा अधिकरण अधिनियम 2021 की वापसी की मांग को लेकर शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र की अध्यक्षता में शिक्षा भवन में आयोजित कार्यक्रम में अधिनियम की होली जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा.

अधिनियम वापसी को लेकर शिक्षक संघ का विरोध प्रदर्शन.
अधिनियम वापसी को लेकर शिक्षक संघ का विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Mar 9, 2021, 9:03 AM IST

Updated : Mar 9, 2021, 9:17 AM IST

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण अधिनियम 2021 की वापसी की मांग को लेकर सोमवार को यूपी माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र की अध्यक्षता में पूरे प्रदेश सहित राजधानी के शिक्षा भवन में आयोजित कार्यक्रम में अधिनियम की होली जलाकर विरोध प्रदर्शित किया गया. उसके पश्चात मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रदेशीय मंत्री, शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष एवं संयोजक डॉ. आरके त्रिवेदी ने उप-शिक्षा निदेशक, लखनऊ मण्डल को विभा शुक्ला को सौपा. उप-शिक्षा निदेशक ने ज्ञापन को संयुक्त शिक्षा निदेशक के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित कराने के लिए आश्वस्त किया. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह को भी ज्ञापन सौपा गया.

अधिनियम वापसी को लेकर शिक्षक संघ का विरोध प्रदर्शन.

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र ने आरोप लगाते हुए अपने संबोधन में कहा कि सरकार को शिक्षा सेवा अधिकरण बनाने के बजाय मा. उच्च न्यायालय की विशेष पीठ गठित कर लम्बित मुकदमों का निस्तारण करना चाहिए. डॉ. मिश्र ने यह भी कहा कि इस अधिनियम मे पीड़ित पक्ष को अन्तरिम राहत की व्यवस्था नहीं है. शिक्षा सेवा अधिकरण के निर्णय के विरूद्व केवल माननीय सर्वोच्च न्यायालय मे अपील की किए जाने की व्यवस्था है. ऐसी स्थिति में अनेक शिक्षक धन के अभाव में न्याय से वंचित रह जाएगे.

इसे भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

कलेक्ट्रेट में शिक्षकों ने जलाई विधेयक की प्रतियां
बहराइच: शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक पारित होने के खिलाफ सोमवार को विभिन्न शिक्षक संगठनों ने कलेक्ट्रेट में इक्क्ठा होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और विधेयक की प्रतियां जलाकर शिक्षकों ने प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने कहा कि यह शिक्षकों के लिए काला कानून है. सरकार इस पर पुनर्विचार करे. प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आनंद कुमार पाठक व माध्यमिक शिक्षक के जिलाध्यक्ष डॉ. दीनबंधु शुक्ल के नेतृत्व में हर ब्लॉक से बड़ी संख्या में शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां पर सभी शिक्षकों ने विधेयक की प्रतियां जलाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. डॉ. दीनबंधु शुक्ल ने कहा कि सरकार ने विधेयक के जरिए शिक्षकों के कदम पर बेड़ियां डाली है.

बहराइच में कानून की प्रतियां जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

कानून की प्रतियां जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
हाथरस: जिले में शिक्षकों और कर्मचारियों ने शिक्षक महासंघ के बैनर तले बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर अपने लिए बने काले कानून की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. और कहा कि यदि यह काला कानून वापस नहीं लिया गया तो शिक्षक सड़कों पर उतर कर आएगा. मौजूद शिक्षकों ने पहले तो अपने लिए बने इस काले कानून की प्रतियां फाड़ी और नारेबाजी करते हुए उन्हें आग के हवाले कर दिया.

हाथरस में कानून की प्रतियां जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
Last Updated : Mar 9, 2021, 9:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details