उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी दुष्कर्म कांड: पीड़िता के शिक्षकों को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए लाया गया लखनऊ - विधि विज्ञान प्रयोगशाला

मैनपुरी दुष्कर्म कांड मे पीड़ित छात्रा के शिक्षकों को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए लखनऊ लाया गया है. छात्रा का शव भोगांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 16 सितम्बर को फांसी के फंदे पर लटका मिला था. इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है.

etv bharat
मैनपुरी दुष्कर्म कांड.

By

Published : Dec 9, 2019, 6:15 PM IST

लखनऊ: मैनपुरी में नवोदय विद्यालय की छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में जांच कर रही एसआइटी पीड़िता के 2 शिक्षकों को लखनऊ लेकर पहुंची है. यहां पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) में दोनों शिक्षकों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा, जिसकी मदद से एसआईटी घटना को समझने की कोशिश करेगी. दरअसल एसआईटी पांच लोगों को इस घटनाक्रम में संदिग्ध मान रही है, जिनमें छात्रा के शिक्षक भी शामिल हैं.

जानकारी देते संवाददाता.
मैनपुरी में कक्षा 11 में पढ़ने वाली एक छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. पीड़िता का शव रहस्यमय तरीके से 16 सितम्बर को कॉलेज के हॉस्टल से बरामद किया गया था. मामला प्रकाश में आने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस घटना पर संज्ञान लेने के लिए सीएम योगी को पत्र लिखा.

ये भी पढ़ें: मैनपुरी: नवोदय विद्यालय की छात्रा का फंदे से लटका मिला शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

प्रियंका के पत्र लिखे जाने के बाद हरकत में आई प्रदेश सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की, जो इस पूरे मामले की जांच कर रही है. एसआईटी टीम का नेतृत्व आईजी रेंज मोहित अग्रवाल कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार दुष्कर्म व हत्या के मामले की जांच कर रही एसआईटी ने डीएनए टेस्ट के लिए 5 संदिग्धों के सैंपल लखनऊ भेजे थे. पांच संदिग्धों के 12 नमूने लखनऊ लाए गए थे, जिनकी जांच की गई थी. सैंपल की जांच के साथ मौके से बरामद की गई सामग्री और कपड़ों की जांच राजधानी लखनऊ स्थित एफएसएल में की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details