उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षक संकुल की बैठक में अभिभावकों को किया गया सम्मानित

लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित प्राथमिक विद्यालय पालपुर में सोमवार को शिक्षक संकुल की मासिक बैठक का आयोजन किया गया. मीटिंग में सराय उरसना के 22 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे.

Breaking News

By

Published : Jan 18, 2021, 7:27 PM IST

लखनऊ: जिले में सोमवार को शिक्षक संकुल सराय उसरना की मासिक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक का आयोजन बख्शी का तालाब स्थित प्राथमिक विद्यालय पालपुर में किया गया. बैठक के दौरान प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों और अभिभावकों को सम्मानित किया गया.

मीटिंग में 22 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे
मीटिंग का संचालन करते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय रायपुर राजा की प्रधाना अध्यापिका शिक्षा संकुल वंदना पांडे ने प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका, सेट टू रिजल्ट, शिक्षक डायरी एवं मिशन प्रेरणा में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की. इसके बाद नीतू मिश्रा द्वारा प्रोजेक्टर पर विद्यालयों का प्रदर्शन किया गया. मीटिंग में सराय उरसना के समस्त 22 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे. वंदना पांडे ने बताया कि इस बैठक का मकसद था कि प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे जो पढ़ाई में काफी पीछे हैं उनको आगे कैसे बढ़ाया जाए इस पर चर्चा की गई. सभी शिक्षकों से राय ली गई कि आखिर जो बच्चे पढ़ने में कमजोर हैं उनको कैसे पढ़ाया जाए और किस तरीके से ऐसे बच्चों को शिक्षा देनी चाहिए. उन बच्चों और अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया जो बच्चों को कोरोना के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे और जो अभिभाक बच्चों की पढ़ाई को लेकर विद्यालय आ कर शिक्षकों से राय लेते थे. दीक्षा ऐप के माध्यम से जो अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई करा रहे थे उन अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details