लखनऊ: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिक्षकों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश सिंह ने की. बैठक में शिक्षकों को मिशन प्रेरण के लक्ष्यों के बारे में बताया गया. साथ ही शिक्षकों को ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के लिए प्रेरित भी किया गया.
अभिभावकों को इस एप की 'दीक्षा' देंगे गुरुजी, ये होगा लाभ - लखनऊ में शिक्षकों की बैठक
राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में खंड के सभी शिक्षकों की बैठक हुई. इसमें शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि वह अभिभावकों के मोबाइल फोन मे दीक्षा एप डाउनलोड कराएं. इससे ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सकेगा.
सरोजनी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हुई शिक्षकों की बैठक.
खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि अभिभावकों के मोबाइल फोन में दीक्षा एप डाउनलोड कराएं. इससे ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा दिया जा सकेगा. साथ ही शिक्षकों को बच्चों की पढ़ाई में भी दीक्षा एप के वीडियो का प्रयोग करने के लिए कहा गया. इसके बाद प्राथमिक विद्यालय बंथरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंथरा और प्राथमिक विद्यालय दादूपुर में खंड शिक्षा अधिकारी शिवनंदन सिंह ने बच्चों के लिए स्वेटर दिए.