लखनऊ:शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इसी क्रम में हरदोई में शिक्षक दिवस के मौके पर डीएम ने प्राथमिक विद्यालय को स्मार्ट क्लास की सौगात दी. इस अवसर पर आजमगढ़ जिले में बड़ी संख्या में शिक्षकों को सम्मानित किया गया. वहीं मऊ में सितंबर यानी शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर 'शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस' के रूप में मनाया गया.
प्रदेश भर में मनाया गया शिक्षक दिवस. प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को अंग्रेजी सिखा रही आकांक्षा को मिला सम्मान
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जिन शिक्षकों को सम्मानित किया है. इस दौरान नोएडा की शिक्षिका आकांक्षा सक्सेना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को शिक्षक सम्मान से नवाजा. प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को कॉन्वेंट स्कूलों वाली अंग्रेजी सिखाने के अभियान को जैसे पंख लग गए हैं. अब तक 2000 शिक्षकों को अंग्रेजी सिखाने वाली आकांक्षा का कहना है कि जब तक प्राइमरी स्कूलों के बच्चे भी अंग्रेजी नहीं बोलेंगे तब तक देश में स्वस्थ प्रतियोगिता संभव नहीं है.
हरदोई में शिक्षक दिवस पर डीएम ने दी स्मार्ट क्लास की सौगात
यूपी के हरदोई में शिक्षक दिवस के मौके पर जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय को स्मार्ट क्लास की सौगात दी. आगामी दो अक्टूबर से पहले जिले के 319 परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस की शुरुआत होगी. अब ग्रामीण इलाके के बच्चे भी स्मार्ट टीवी के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. इस मौके पर जिलाधिकारी ने बच्चों को अंग्रेजी गणित विषयों को पढ़ाया साथ ही बेहतर से बेहतर शिक्षा देने के लिये शिक्षकों को भी पढ़ायी के तौर तरीके सिखाये. इससे पहले जिलाधिकारी ने फीता काटकर स्मार्ट टीवी क्लास का उद्घाटन किया.
आजमगढ़ में डीएम ने शिक्षकों से की राष्ट्र निर्माण में एकजुट होने की अपील
शिक्षक दिवस के अवसर पर आजमगढ़ जिले में बड़ी संख्या में शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इस शिक्षक सम्मान में बेसिक शिक्षा विभाग के 121 और माध्यमिक शिक्षा विभाग के 36 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. मीडिया से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 22 ब्लॉक के शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिसमें प्रत्येक ब्लॉक के दो शिक्षक जिन्होंने नामांकन के क्षेत्र में अच्छा काम किया है और जिनके स्कूल में बच्चों की संख्या काफी बढ़ी है. ऐसे सभी शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है. उन्होंने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि इन शिक्षकों से उन सभी शिक्षकों को प्रेरणा लेनी चाहिए. जिनके स्कूलों में अपेक्षा के बच्चों की संख्या काफी कम है.
मऊ में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का आंदोलन
सितंबर यानी शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर 'शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस' के रूप में मना रहे हैं. शासन स्तर पर प्रेरणा ऐप का विरोध जनपद के सारे शिक्षकों कर रहे हैं. दरअसल इस ऐप को लागू होने से प्रत्येक शिक्षकों को अपनी उपस्थिति सेल्फी के माध्यम से अपने संबंधित अधिकारियों को भेजना पड़ेगा. आए दिन शिक्षकों की लापरवाही को लेकर खबरें मीडिया में चलती रहती थी. इसी को संज्ञान लेते हुए योगी सरकार ने प्रेरणा ऐप लागू करने का फैसला किया है.