उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: शिक्षक संघ ने प्राचार्य की भर्ती को लेकर उपमुख्यमंत्री को लिखा पत्र - teachers association wrote a letter to deputy cm

शिक्षक संघ लुआकटा के अध्यक्ष मनोज पांडे ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को पत्र लिखा है. उन्होंने शुचिता पूर्ण ढंग से परीक्षा कराये जाने की मांग की है.

लुआकटा के अध्यक्ष मनोज पांडे.
लुआकटा के अध्यक्ष मनोज पांडे.

By

Published : Oct 24, 2020, 11:02 AM IST

Updated : Oct 24, 2020, 4:51 PM IST

लखनऊ: शिक्षक संघ लुआकटा के अध्यक्ष मनोज पांडे ने उच्च शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित प्राचार्य पद की परीक्षा में शुचिता बनाए रखने के संबंध में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को पत्र लिखा है. पत्र में मनोज पांडे ने उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा प्रयागराज में 29 अक्टूबर 2020 को शुचिता पूर्ण प्राचार्य पद की नियुक्ति के लिए परीक्षा कराये जाने की मांग की है.

पत्र में उन्होंने कहा है कि परीक्षा का संचालन शुचिता पूर्ण हो, जिससे योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जा सके और शिक्षक समुदाय का उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग पर विश्वास बना रहे. उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर को 331 अशासकीय महाविद्यालयों में प्राचार्य की परीक्षा हायर एजुकेशन करा रहा है. उसमें 294 पदों की भर्ती उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा जारी की गई थी. जिसके लिए लगभग 957 लोगों ने आवेदन किया था.

कुछ दिन पूर्व उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा 219 अभ्यर्थियों के विभिन्न कमियों के कारण एडमिट कार्ड निरस्त कर दिए गए थे. जिसके बाद 20 अक्टूबर को सभी के फिर से एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. उनका कहना है कि अभी तक जिन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड कैंसिल कर दिए गए थे, उनको परीक्षा देने के लिए एडमिट कार्ड कैसे जारी कर दिए गए.

उनका आरोप है कि ऐसे में परीक्षा होने से भर्ती में भ्रष्टाचार की संभावना तथा मुकदमों की संभावना है. इसलिए सरकार द्वारा एजेंसी STF, ED की निगरानी में यह परीक्षा कराई जानी चाहिए, ताकि परीक्षा शुचिता पूर्ण तरीके से हो सके. बता दें कि इस परीक्षा के लिए भर्ती 2019 में जारी की गई थी. इससे पहले 3 बार यह परीक्षा निरस्त की जा चुकी है.

Last Updated : Oct 24, 2020, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details