उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आर्थिक तंगी से गुजर रहे शिक्षक, नहीं मिल रहा वेतन - आर्थिक तंगी से गुजर रहे शिक्षक

कोरोना संक्रमण काल में शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पा रहा है, जिस वजह से उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले एक हफ्ते में सभी का वेतन जारी हो जाएगा.

teachers are not getting salary in lucknow
शिक्षकों को नहीं मिल रहा वेतन.

By

Published : May 12, 2021, 7:47 AM IST

लखनऊ :राजधानी समेत प्रदेश के सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ाने वाले हजारों शिक्षक कोरोना संक्रमण के बीच आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. बेसिक शिक्षा परिषद और माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से वेतन न दिए जाने के चलते यह स्थितियां सामने आई हैं. आलम यह है कि किसी की बैंक की किस्तें बाउंस हो रही है तो कईयों के पास घर चलाने के लिए पैसा नहीं है.

शिक्षकों को नहीं मिल रहा वेतन.


इन वजहों से नहीं मिल रहा वेतन
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी हरि शंकर राठौर ने बताया कि सिर्फ राजधानी में अलग-अलग कारणों से सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पाया है. कई ऐसे शिक्षक है, जिन्हें हाल में ही नियुक्तियां मिली हैं. वे करीब 6 महीने से नौकरी भी कर रहे हैं. लेकिन, विभाग की ओर से विभिन्न औपचारिकताओं के चलते इनका वेतन फंसाया हुआ है. यही स्थिति दूसरे जिलों से स्थानांतरण के माध्यम से आने वाले शिक्षकों की है. विभागीय सामंजस्य न हो पाने के कारण अभी तक इनके वेतन वितरण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है. इन दोनों के अलावा एक वर्ग ऐसे शिक्षकों का भी है जिनका विवरण और उपस्थिति मानव संपदा पोर्टल पर पूरी तरह से अपडेट न होने के चलते वेतन रोक दिया गया.

'सभी के लिएयह आपदा का समय है'
उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव का कहना है कि विभागीय उदासीनता के कारण प्रदेश के हजारों नव नियुक्त शिक्षकों को इस कोरोना महामारी में वेतन मिलना शुरू नहीं हो सका है, जिसके कारण उनके सामने आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो चुकी हैं. उनका कहना है कि आपदा के इस दौर में सभी इस महामारी से परेशान है. बावजूद इसके अधिकारी अपने शिक्षकों की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :UP TET-2020 अग्रिम आदेश तक स्थगित

राजधानी के माध्यमिक स्कूलों में भी संकट
माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री डॉक्टर आरपी मिश्रा ने बताया कि राजधानी के कई सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन अभी तक फंसा है. इस संबंध में लगातार माध्यमिक शिक्षा विभाग और उसके जिम्मेदारों से संपर्क किया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले एक हफ्ते में सभी का वेतन जारी हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details