उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थियों ने किया रक्तदान - vice chancellor alok Kumar Rai

लखनऊ विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. श्री साईं ब्लड बैंक की ओर से आयोजित शिविर में 100 से अधिक शिक्षक और विद्यार्थियों ने रक्तदान किया.

रक्तदान शिविर.
रक्तदान शिविर.

By

Published : Jan 29, 2021, 3:05 PM IST

लखनऊःलखनऊ विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में शुक्रवार को श्री साईं ब्लड बैंक द्वारा तृतीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिवर में लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थियों ने रक्तदान किया.

शारीरिक शिक्षा विभाग के कोऑर्डिनेटर डॉ. नीरज जैन ने बताया कि श्री साईं ब्लड बैंक एवं कंपोनेंट सेंटर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसकी शुरुआत लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने की. उन्होंने बताया कि शिविर में 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान कर अपनी भागीदारी निभाई है.

डॉ. नीरज ने बताया कि बीमारी के दौरान सभी को रक्त की ज्यादातर आवश्यकता होती है. रक्त समय से न मिलने पर लोगो को मुसीबत उठानी पड़ती है. इसलिए हम लोगों ने भी रक्तदान किया है. जिससे कभी भी लोगों को अगर रक्त की आवश्यकता होती है तो उनको किसी तरह की समस्या न आए. इस मौके पर डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर पूनम टंडन, चीफ प्रॉक्टर प्रो. दिनेश कुमार, प्रवक्ता डॉक्टर दुर्गेश श्रीवास्तव, डॉ. अल्पना बाजपेई सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details