उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: शबाना आजमी पर टिप्पणी करने वाली अध्यापिका निलंबित - उत्तर प्रदेश खबर

गौतम बुद्ध नगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका मृदुला शुक्ला को फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने की वजह से निलंबित कर दिया गया है.

ETV BHARAT
शबाना आजमी (फाइल फोटो).

By

Published : Jan 28, 2020, 1:57 AM IST

Updated : Jan 28, 2020, 2:40 AM IST

लखनऊ:गौतम बुद्ध नगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका मृदुला शुक्ला को फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने की वजह से निलंबित कर दिया गया है. इसकी जानकारी बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने दी है.

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने निलंबन की जानकारी दी.

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका मृदुला शुक्ला के बारे में जानकारी मिली है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर विवादास्पद टिप्पणी की है. उन्होंने बताया कि यह उत्तर प्रदेश सरकार के सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 का स्पष्ट उल्लंघन है. इस आधार पर सहायक अध्यापिका को निलंबित करने का फैसला किया गया है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: पिकप भवन में धरने पर बैठे ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा के अभ्यर्थी

सरकारी कर्मचारियों का इस तरह का व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- डॉ. सतीश द्विवेदी, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री

Last Updated : Jan 28, 2020, 2:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details