उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: शिक्षक के हरियाली प्रेम ने क्षेत्र को किया हरा-भरा, लगाए 500 पेड़

प्रदूषण आज के समय पर सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है. सरकार प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए तमाम नियम कानून बनाती है. मोटी रकम प्रदूषण से निजात पाने के लिए खर्च की जाती है. वही सैनिक स्कूल के शिक्षक डॉक्टर हेमेंद्र गुप्ता ने पिछले 14 सालों से लगातार वृक्षारोपण कर रहे हैं.

एक शिक्षक ने अपने हरियाली प्रेम के चलते पिछले 9 सालों में 700 से अधिक पेड़ों को लगाए.

By

Published : Aug 5, 2019, 9:00 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ के सैनिक स्कूल में पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने अपने हरियाली प्रेम से लोगों को वृक्षारोपण के लिए जागरूक किया है. योगेश मिश्रा के इन प्रयासों के बावजूद भी प्रदूषण लगातार हमारे समाज के ऊपर हावी होता चला जा रहा है.

एक शिक्षक ने अपने हरियाली प्रेम के चलते पिछले 9 सालों में 700 से अधिक पेड़ों को लगाए.

शिक्षक का हरियाली प्रेम-

  • 9 सालों में 700 से अधिक पेड़ों को लगाया ही नहीं बल्कि उन्हें बच्चों की तरह पाल कर बड़ा भी किया है.
  • अब वो पेड़ क्षेत्र को हरा-भरा कर रहे हैं.
  • एक ओर क्षेत्र की खूबसूरती बढ़ी है तो वहीं दूसरी ओर वातावरण को प्रदूषित से बचाने में भी मदद मिल रही है.
  • सभी की जिम्मेदारी बनती है कि प्रदूषण को खत्म करने के लिए प्रयास करें.
  • बड़े पैमाने पर वृक्षों की संख्या बढ़ाई जाए तो काफी हद तक वातावरण शुद्ध बनाया जा सकता है.
  • ऐसे में सरकार पेड़ लगाने कि तमाम प्रयास करती है.
  • वृक्षों की देखरेख न हो पाने के चलते लगातार पेड़ों की संख्या कम होती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details