लखनऊ: जनपद के कॉलेज की युवती ने साथी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने शिक्षक पर उससे छेड़छाड़ (teacher molested in Lucknow) करने का आरोप लगाया है. दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ाते हैं.
पीड़िता द्वारा कई बार आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इससे परेशान होकर पीड़िता ने अमीनाबाद थाने में FIR दर्ज कराई है. लखनऊ के इंटर कॉलेज में युवती सहायक अध्यापिका के रूप में कार्यरत है. युवती अमीनाबाद की रहने वाली है. युवती ने अरोप लगाते हुए बताया कि उसी के कॉलेज में संग पढ़ाने वाला सहायक शिक्षक आए दिन उससे छेड़छाड़ करता है. युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी शिक्षक पीड़िता के खिलाफ सोशल मीडिया अश्लील पोस्ट करने लगा. पीड़िता के मुताबिक, उनके कॉलेज में केवल 2 महिला टीचर हैं. इसके अलावा पुरुष टीचर हैं. ऐसे में आरोपी बेखौफ होकर कॉलेज परिसर में ही छेड़छाड़ करते रहते हैं.