लखनऊ :राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ाकर पैदल घर वापस लौट रहे शिक्षक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से भाग निकला. राहगीरों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, वहीं दूसरी ओर रहीमाबाद में निर्माणाधीन लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक को ओवरटेक करते समय रोडवेज बस में भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार बस से टकराकर गम्भीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से दोनों को ट्राॅमा रेफर कर दिया गया.
ट्यूशन पढ़ाकर लौट रहे थे वापस : पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से बाराबंकी जनपद के बबुआपुर, पोस्ट त्रिवेदीगंज थाना हैदरगढ़ निवासी केशव सिंह (32) पीजीआई के वृंदावन योजना सेक्टर 9 में स्थित एल्डिको सौभाग्य अपार्टमेंट में रह रहे थे. केशव बाराबंकी के सादुल्लापुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक थे. केशव पीजीआई के सेक्टर चार में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर पैदल अपार्टमेंट वापस लौट रहे थे. इस दौरान सेक्टर 11 के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से केशव गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद वाहन चालक मौके से भाग निकला. मौके पर जुटे राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई.
थाना प्रभारी पीजीआई बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि 'बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर घर वापस लौट रहे शिक्षक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर से शिक्षक की मौत हो गई. मृतक के चचेरे भाई अरविंद कुमार सिंह की तहरीर पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.'