उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में बेसिक शिक्षा मंत्री के घर का घेराव, पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच हुई तकरार - लखनऊ की न्यूज़

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक शिक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर घमासान थमने का नाम ही रहा है. 22 हजार रिक्त पदों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल किये जाने की मांग को लेकर कुछ शिक्षक अभ्यर्थियों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया.

पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच तकरार
पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच तकरार

By

Published : Jul 28, 2021, 4:31 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department in Uttar Pradesh) के सहायक शिक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर कुछ शिक्षक अभ्यर्थियों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. उन्होंने बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया. इस दौरान पुलिस ने जब उन्हें हटाने की कोशिश की तो जमकर तकरार हुई.

ये है अभ्यर्थियों की मांग

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि प्रदेश में पहले ही 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इसी में 22 हजार रिक्त पदों को भी जोड़ दिया जाए. इन अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव कर सीट जोड़े जाने की मांग की. पुलिस ने इन्हें हटाने की कोशिश की, जिसमें तकरार हुई. अभ्यर्थियों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की की शिकायतें भी सामने आई. पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर इको गार्डन स्थित धरना स्थल पर भेज दिया.

बेसिक शिक्षा मंत्री के घर का घेराव

ये है इन युवकों का दर्द

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था कि प्राथमिक शिक्षकों के 51 हजार से अधिक पद रिक्त हैं और जल्द ही भर्ती दी जाएगी. इसके साथ ही शिक्षा मित्रों को एक और मौका दिया जाएगा. उनका कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग में पिछले 2 सालों से कोई नहीं भर्ती नहीं हुई है, जो 68,500 और 69,000 शिक्षकों की भर्ती हुई है. वह सुप्रीम कोर्ट से शिक्षामित्रों के समायोजन रद्द होने की वजह से हुई है. आरटीआई से मिले डाटा के मुताबिक प्राथमिक विद्यालयों में अब भी डेढ़ लाख से ज्यादा पद खाली हैं.

इतने बेरोजगार भटक रहे

युवा बेरोजगार मंच के संस्थापक राकेश पाण्डेय उर्फ बंटी पाण्डेय का कहना है कि अब प्रदेश के अंदर करीब 25 लाख प्रशिक्षु डीएलएड, बीटीसी, शिक्षामित्र, बीएड बेरोज़गार हैं, जिन्हें प्रशिक्षण पूर्ण होते हुए भी रोजगार की तलाश है. सरकार जल्द से जल्द 97 हजार पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी करे नहीं तो प्रदेश के लगभग 10 लाख से ज्यादा प्रशिक्षु सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होंगे. अगर सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती है तो बहुत बड़े स्तर पर आंदोलन होगा. अब इसलिए सरकार जल्द से जल्द 1 लाख पदों पर विज्ञापन जारी करे. वरना इसका असर सड़कों पर दिखाई देगा.

इसे भी पढ़ें-हड़ताल करने वाले एंबुलेंस कर्मचारियों पर कमिश्नर ने कार्रवाई के दिए आदेश

सरकार कर चुकी है जल्द भर्ती का दावा

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अभी 69,000 सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती की जा रही है. बीते दिनों सरकार की तरफ से अन्य रिक्त पदों पर भी जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की भी घोषणा की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details