लखनऊः उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department in Uttar Pradesh) के सहायक शिक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर कुछ शिक्षक अभ्यर्थियों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. उन्होंने बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया. इस दौरान पुलिस ने जब उन्हें हटाने की कोशिश की तो जमकर तकरार हुई.
ये है अभ्यर्थियों की मांग
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि प्रदेश में पहले ही 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इसी में 22 हजार रिक्त पदों को भी जोड़ दिया जाए. इन अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव कर सीट जोड़े जाने की मांग की. पुलिस ने इन्हें हटाने की कोशिश की, जिसमें तकरार हुई. अभ्यर्थियों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की की शिकायतें भी सामने आई. पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर इको गार्डन स्थित धरना स्थल पर भेज दिया.
ये है इन युवकों का दर्द
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था कि प्राथमिक शिक्षकों के 51 हजार से अधिक पद रिक्त हैं और जल्द ही भर्ती दी जाएगी. इसके साथ ही शिक्षा मित्रों को एक और मौका दिया जाएगा. उनका कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग में पिछले 2 सालों से कोई नहीं भर्ती नहीं हुई है, जो 68,500 और 69,000 शिक्षकों की भर्ती हुई है. वह सुप्रीम कोर्ट से शिक्षामित्रों के समायोजन रद्द होने की वजह से हुई है. आरटीआई से मिले डाटा के मुताबिक प्राथमिक विद्यालयों में अब भी डेढ़ लाख से ज्यादा पद खाली हैं.