लखनऊ:राजधानी में शुक्रवार को ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर सरकारी अवकाश था. इसके बाद भी परिषदीय स्कूलों ने ये आदेश नहीं माना. इसे लेकर शिक्षकों में अपने ही विभाग के खिलाफ गुस्सा है. हद तो तब हो गई जब स्थानीय अवकाश के कारण एक शिक्षिका विद्यालय नहीं गई तो उससे स्पष्टीकरण तलब कर लिया गया.
गौरतलब है कि 27 नवंबर को ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर राजधानी के सभी राजकीय इंटर कॉलेज और निजी इंटर कॉलेज अवकाश के कारण बंद थे. लेकिन, शुक्रवार को जिले के लगभग सभी परिषदीय विद्यालयों ने यह आदेश नहीं माना. स्थानीय अवकाश के दिन भी बेसिक शिक्षा विभाग के बुलाने पर टीचर्स को नाराजगी व्यक्त की. हद तो तब हो गई जब शिक्षा अधिकारियों ने स्कूल न आने वाले अध्यापकों से स्पष्टीकरण तलब कर लिया. एक खंड शिक्षा अधिकारी ने यहियागंज विद्यालय बंद पाया तो इंचार्ज शिक्षिका को विद्यालय बंद रहने को लेकर तीन कार्य दिवस के अंदर स्पष्टीकरण देने का आदेश जारी कर दिया.
शिक्षकों ने जताई नाराजगी
परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं का कहना था कि 27 नवंबर को ग्यारहवीं शरीफ पर स्थानीय अवकाश रहता है. डीएम के वार्षिक कैलेंडर में भी 27 नवंबर को अवकाश घोषित है. इसके बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को स्कूल खोलने के आदेश दे दिए.