उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षक और शोधार्थी होगें सम्मानित - विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय

यूपी के लखनऊ विश्वविद्यालय में अनुसंधान संवर्धन योजनाओं के तहत विश्वविद्यालय के विशिष्ट आचार्य और शोधकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में 2017 से लेकर 2020 तक के शिक्षकों और शोधार्थियों को सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम 30 दिसंबर को आयोजित होगा.

30 दिसंबर को शिक्षक और शोधकर्ता होगें सम्मानित
30 दिसंबर को शिक्षक और शोधकर्ता होगें सम्मानित

By

Published : Dec 30, 2020, 10:05 AM IST

लखनऊ: राजधानी में स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय में अनुसंधान संवर्धन योजनाओं के तहत विश्वविद्यालय के विशिष्ट आचार्य और शोधकर्ता सम्मानित किए जाएंगे. इसके बारे में जानकारी देते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के तत्वाधान में यह कार्य किया जाएगा. इसके लिए कुछ योजना बनाई गई है. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 30 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे से मालवीय सभागार लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा.

30 दिसंबर को शिक्षक और शोधकर्ता होगें सम्मानित

पिछले 5 वर्षों में उत्कृष्ट शैक्षणिक और अनुसंधान उपलब्धियों के लिए विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 15 प्रतिष्ठित संकाय सदस्यों को यह पुरस्कार दिया जाएगा. इस पुरस्कार में सम्मान पत्र, पदक और ₹5000 का नकद पुरस्कार शामिल है.

इस योजना के तहत नूतन परियोजना विचारों को शुरू करने और इन पर शोध कार्य के लिए, बीज अनुदान के रूप में 12 संकाय सदस्यों को वित्तीय सहायता दी जाएगी. वहीं पुरस्कार में ₹20 हजार के एक अनुदान के साथ प्रमाण पत्र और ₹20 हजार का ओवर हेड प्रोजेक्ट ग्रांट शामिल होगा.

बता दें कि यह पुरस्कार आचार्य और शोधकर्ताओं को दिया जाएगा. जिनके पास प्रत्येक वर्ष उत्कृष्ट प्रकाशनों का एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड होगा. पुरस्कार में 1100 रुपये का नगद पुरस्कार आचार्यों के लिए और 1100 रुपये शोधार्थियों को दिया जाएगा, साथ ही एक प्रमाण पत्र के भी दिया जाएगा. यह पुरस्कार लगातार 3 वर्षों के उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाएगा.

वर्ष शिक्षकों की संख्या शोधार्थियों की संख्या
2017-18 18 40
2018-19 14 29
2019-20 20 39

ABOUT THE AUTHOR

...view details