उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टीबी के मरीजों को मिलेगी दर्द से राहत, ओरल दवाइयों पर ध्यान दे रहा स्वास्थ्य विभाग - tb divas

क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को अब दर्द से राहत मिलेगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ओरल दवाइयों पर ध्यान दे रहा है. बीते 2 साल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे ज्यादा मरीजों को चिन्हित कर उनका इलाज किया जा रहा है.

etv bharat
क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को अब दर्द से राहत

By

Published : Jan 9, 2020, 10:51 PM IST

लखनऊ:टीबी एक ऐसी खतरनाक बीमारी है जो समय रहते जिस पर काबू नहीं पाया गया तो जानलेवा बन जाती है. इसी कारण देशभर में टीबी के इलाज का प्रचार-प्रसार भी जोरों शोरों पर किया जा रहा है. ताकि समय रहते लोगों को उचित इलाज देकर बचाया जा सके. जब इसका इलाज शुरू होता है तो मरीज को काफी दर्द से गुजारना पड़ता है. अब उसी दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग एक पहल करने जा रहा है. इससे मरीजों को इलाज के दौरान दर्द नहीं झेलना पड़ेगा.

क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को अब दर्द से राहत
बीते 2 सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस साल सबसे ज्यादा मरीजों को चिन्हित कर उनको इलाज दिया गया. यह इलाज कई महीने चलता है. इसमें मरीज को लगातार दर्दभरी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. इसकी वजह से कई बार यह भी देखा गया है कि मरीज अपने मर्ज को छुपाते हैं. ताकि उन्हें यह दर्द न झेलना पड़े.

ओरल दवाइयों पर ध्यान दिया जा रहा

  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा ड्रग रेजिस्टेंट टीबी को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की जा रही है.
  • इसके लिए स्वास्थ विभाग द्वारा टीबी के मरीजों को ओरल दवाइयां देने पर ध्यान दिया जा रहा है.
  • पहले टीबी के इलाज के दौरान इलाज में कई तरह के इंजेक्शन आदि लगते थे.
  • इसकी वजह से मरीजों को इलाज के दौरान असहनीय पीड़ा झेलनी पड़ती है.
  • इंजेक्शन इतने हैवी डोज के होते है कि कई बार मरीज परेशान होकर के इलाज बीच में छोड़ देता है.
  • इलाज की प्रक्रिया में दवाइयों को शामिल किया जाएगा और इंजेक्शन से छुटकारा दिलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details