लखनऊ: जिले में पिछले वर्ष CAA, NRC धरने के दौरान अपनी जान गंवाने वाली छात्रा तैयबा की बरसी लखनऊ में मनाई गई. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के सीनियर विधायक आलम बदी मौजूद रहे. इस बरसी में शामिल समाजवादी छात्र नेता पूजा शुक्ला ने मृतक छात्रा तैयबा के परिवार से वादा करते हुए कि अखिलेश यादव की सरकार बनने पर परिवार को हर संभव मदद के साथ पेंशन दी जाएगी.
अस्पताल में हुई थी मौत पिछले वर्ष देशभर में CAA, NRC के खिलाफ समाजसेवी कार्यकर्ताओं और मुस्लिम महिलाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. इसमें मुख्य रूप से दिल्ली का शाहीन बाग और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का घण्टाघर सुर्खियों में रहा था. आरोप लगा था कि धरना-प्रदर्शन के दौरान लखनऊ की छात्रा तैयबा की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें:मिस इंडिया रनरअप मान्या सिंह और प्रियंका गोस्वामी से मिलेंगे सीएम योगी
मृतक छात्रा तैयबा की मनाई गई बरसी
मृतक छात्रा तैयबा की बरसी के मौके पर समाजवादी पार्टी के विधायक आलम बदी मौजूद रहे. इस दौरान मृतक छात्रा तैयबा के परिवार को आलम बदी ने ढांढस बंधाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही परिवार को हर सम्भव मदद की जाएगी. इस दौरान आलम बदी ने समाजवादी पार्टी की तारीफ करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने धरने में शामिल होने वाले मृतकों को दो-दो लाख की मदद दी थी. आलम बदी ने कहा कि CAA-NRC का विरोध आगे भी जारी रखेंगे.
समाजवादी छात्र नेता पूजा शुक्ला हुईं शामिल
लखनऊ में मनाई गई मृतक तैयबा की बरसी के मौके पर छात्र नेता पूजा शुक्ला भी शामिल रहीं. इस दौरान पूजा शुक्ला ने कहा कि समाजवादी पार्टी बिना किसी धर्म, जात-पात और भेदभाव से लोगों के साथ इंसाफ करना बेहतर तरीके से जानती है. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सीएए और एनआरसी का आंदोलन देश की तमाम अवाम का आंदोलन था, लेकिन उसको सियासत के तहत मुसलमानों का आंदोलन बना दिया गया. पूजा शुक्ला ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेशभर में CAA-NRC विरोध प्रदर्शनों में अपनी जान गंवाने वालों को सरकारी पेंशन दे कर मदद दी जाएगी.
यह भी पढ़ें:पंचायत चुनाव को लेकर इकट्ठा हुए किसान यूनियन के कार्यकर्ता
तैयबा के पिता बोले दूसरी बेटियां भी कर देंगे कुर्बान
तैयबा की बरसी में उनकी दो बहनें और पिता फखरुद्दीन भी शामिल हुए. इस दौरान फखरुद्दीन ने अपनी बेटी के गुजर जाने पर गहरे अफसोस का इजहार किया, जिसमें उनकी आंखें छलक आईं. उन्होंने कहा कि तैयबा कॉलेज में पढ़ने वाली बीए की होनहार छात्रा थी और उसको इस बात की बड़ी ही फिक्र थी कि CAA-NRC के नाम पर मुसलमानों और गरीब लोगों को परेशान किया जा रहा है, जिसके कारण वह धरने में शामिल होने जाती थी. उन्होंने समाजवादी पार्टी का भी शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने हमारे परिवार की मदद की थी. तैयबा के पिता फखरुद्दीन ने कहा कि तैयबा के गुजर जाने का मुझे गम तो है लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो मैं अपनी दूसरी बेटियां भी सच्चाई की राह में कुर्बान कर दूंगा.