लखनऊ : मुख्यमंत्री को गंदगी मिलने पर जोन-7 से हटाए गए कर अधीक्षक मनोज यादव को जोन-6 का जोनल अधिकारी (Tax Superintendent Manoj Yadav was made Zonal Officer) बनाया गया है, जबकि जोन-6 के जोनल अधिकारी नंद किशोर को जोन-1 के जोनल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, जोन-1 के जोनल अधिकारी दिव्यांशु पांडेय को जोन-4 में कर निर्धारण अधिकारी बनाया गया है. नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले महीने देवा रोड पर एक कार्यक्रम में गए थे. इस दौरान गंदगी मिलने और मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद नगर आयुक्त ने तत्कालीन जोन-7 के जोनल अधिकारी मनोज यादव को हटाकर मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया था. उनकी जगह प्रज्ञा सिंह को जोन-7 का जोनल अधिकारी बनाया गया था. लेकिन आज उन्हें जोन छह का जोनल अधिकारी बनाया गया है.
टैक्स समस्याओं के निस्तारण को लेकर महापौर ने जताई नाराजगी :महापौर सुषमा खर्कवाल ने कर निर्धारण संबंधी समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई है. महापौर ने टैक्स संबंधी समस्याओं के जोनल कार्यालय स्तर पर ही तत्काल निस्तारण के निर्देश ज़ोनल अधिकारियों को दिए हैं. साथ ही जीआईएस सर्वे को भी तेज करने की बात कही गई है. इस दौरान उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले निरीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. महापौर सुषमा खर्कवाल ने अधिकारियों को दिशा निर्देश में कहा है कि सभी वार्डों में 50-50 लाइटें एवं 10-10 कर्मचारी दिए जाएं.