लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM yogi adityanath) से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन (Tata Group Chairman N Chandrasekaran) ने शिष्टाचार भेंट की. उत्तर प्रदेश की बेहतर निवेश पॉलिसी और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के असर को देखते हुए टाटा संस उत्तर प्रदेश में निवेश करने के बारे में कुछ बड़े फैसले कर सकता है.
इस मुलाकात के दौरान सीएम योगी और एन. चंद्रशेखरन ने विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं और उत्तर प्रदेश के चहुमुखी विकास पर चर्चा की गई. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी टाटा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर उत्तर प्रदेश में निवेश करने की इच्छा जताई है. उल्लेखनीय है कि टाटा ग्रुप की हॉस्पिटैलिटी, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, डिफेंस, ऑटो मोबाइल, एविएशन के सेक्टर्स में मजबूत उपस्थिति है. यूपी में बड़े पैमाने पर निवेश करने की बात हुई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार माह फरवरी, 2023 में प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारी कर रही है. उन्होंने औद्योगिक समूह टाटा संस को इसमें भागीदारी के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि विगत पांच वर्षों में राज्य सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक सुधार करते हुए प्रदेश में निवेश और उद्यमिता का बेहतर वातावरण तैयार किया है.