उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी से टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने की शिष्टाचार भेंट, निवेश पर हुई चर्चा - सीएम योगी और नटराजन चंद्रशेखरन की भेंट

सीएम योगी आदित्यनाथ से टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन (Tata Group Chairman Natarajan Chandrasekaran) ने शुक्रवार को शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान दोनों को बीच निवेश से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

Etv Bharat
सीएम योगी से टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने की शिष्टाचार भेंट

By

Published : Oct 7, 2022, 5:53 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 11:03 PM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM yogi adityanath) से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन (Tata Group Chairman N Chandrasekaran) ने शिष्टाचार भेंट की. उत्तर प्रदेश की बेहतर निवेश पॉलिसी और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के असर को देखते हुए टाटा संस उत्तर प्रदेश में निवेश करने के बारे में कुछ बड़े फैसले कर सकता है.

इस मुलाकात के दौरान सीएम योगी और एन. चंद्रशेखरन ने विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं और उत्तर प्रदेश के चहुमुखी विकास पर चर्चा की गई. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी टाटा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर उत्तर प्रदेश में निवेश करने की इच्छा जताई है. उल्लेखनीय है कि टाटा ग्रुप की हॉस्पिटैलिटी, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, डिफेंस, ऑटो मोबाइल, एविएशन के सेक्टर्स में मजबूत उपस्थिति है. यूपी में बड़े पैमाने पर निवेश करने की बात हुई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार माह फरवरी, 2023 में प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारी कर रही है. उन्होंने औद्योगिक समूह टाटा संस को इसमें भागीदारी के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि विगत पांच वर्षों में राज्य सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक सुधार करते हुए प्रदेश में निवेश और उद्यमिता का बेहतर वातावरण तैयार किया है.

एन. चंद्रशेखरन ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के समग्र विकास के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में औद्योगिक निवेश करने के लिए अनुकूल माहौल तैयार हुआ है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट एक अच्छा अवसर है और टाटा समूह इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा. टाटा समूह हॉस्पिटैलिटी, आई.टी. एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, सॉफ्टवेयर, मेडिकल, एविएशन सहित विविध क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपस्थिति रखता है और देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी को इच्छुक है. प्रदेश में बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर की सराहना करते हुए नटराजन ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की दृष्टि से प्रदेश सरकार की नीतियों की सराहना की.

अयोध्या पहुंचे एन. चंद्रशेखरन

टाटा कंसल्टेंसी ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन शुक्रवार को सपरिवार अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपरिवार हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया और उसके बाद राम जन्म भूमि मंदिर गए. यहां विराजमान रामलला का दर्शन पूजन किया. साथ ही रामलला के निर्माण की जानकारी टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनियरों से ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि राम मंदिर में सलाहकार की भूमिका मिली है.

यह भी पढ़ें:यूपी में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर CM योगी का आदेश, अफसर फील्ड पर रहें सक्रिय

Last Updated : Oct 7, 2022, 11:03 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details