उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में जून में एक करोड़ डोज का लक्ष्य छह दिन पहले पूरा - कोरोना प्रभाव

यूपी में कोरोना के टीकाकरण (vaccination) की गति तेज हो गई है. प्रदेश में जून में एक करोड़ डोज लगाने का लक्ष्य 6 दिन पहले पूरा कर लिया गया.

एक करोड़ डोज का लक्ष्य पूरा.
एक करोड़ डोज का लक्ष्य पूरा.

By

Published : Jun 24, 2021, 8:29 PM IST

लखनऊ:यूपी में कोरोना का टीकाकरण (vaccination) रफ्तार पकड़ रहा है. यहां जून में एक करोड़ डोज लगाने का लक्ष्य 6 दिन पहले पूरा कर लिया गया. ऐसे में जुलाई में शुरू होने वाले महाअभियान को लेकर हेल्थ टीम उत्साहित है.

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, राज्य में हर रोज 6 लाख टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, हेल्थ टीम द्वारा सात लाख से सवा आठ लाख तक डोज लगाई जा रही है. गुरुवार को भी साढ़े सात लाख के करीब डोज लगी. ऐसे में जून तक तय एक करोड़ डोज का लक्ष्य छह दिन पहले पूरा कर लिया गया. राज्य में अब तक कुल 2 करोड़ 88 लाख 34 हजार 942 को डोज लगी. वहीं, जुलाई से तीन माह तक हर माह तीन-तीन करोड़ डोज लगेगी. प्रदेश में जुलाई में हर दिन औसतन 10 से 12 लाख टीका लगेगा. इसकी तैयारियों को परखने के लिए 21 जून से वैक्सीन लगाने का ट्रायल शुरू किया गया है. सरकार ने 31 दिसम्बर तक 18 वर्ष से अधिक सभी का टीकाकरण करने का फैसला किया है.

पढ़ें:अब ग्राम प्रधान भी लड़ेंगे कोरोना से तीसरी लड़ाई, CM योगी ने मांगा सहयोग

यह है ट्रायल की योजना

क्लस्टर संख्या जागरूकता प्रसार टीकाकरण
1 17 से 19 जून 21 से 22 जून
2 19 से 22 जून 23 से 24 जून
3 22 से 24 जून 25 से 26 जून
4 24 से 26 जून 28 से 30 जून




ABOUT THE AUTHOR

...view details