उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टप्पेबाज ने नकली पुलिस बन उतरवाए महिला के गहने - tappebaaz got women jewelry

राजधानी लखनऊ में टप्पेबाज फिर से सक्रिय हो गए हैं. ऐसे में पुलिस टप्पेबाजों पर लगाम नहीं लगा पा रही है. जिसके कारण भोले-भाले लोग उनका शिकार बन रहे हैं. शनिवार को ऐसी ही घटना राजाजीपुरम की पुराने टेंपो स्टैंड के पास हुई है.

टप्पेबाज ने नकली पुलिस बन उतरवाए महिला के गहने
टप्पेबाज ने नकली पुलिस बन उतरवाए महिला के गहने

By

Published : Jun 19, 2021, 10:42 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ में एक बार फिर लॉकडाउन खोलते ही टप्पेबाजी और चेन स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ने लगी है. शनिवार तालकटोरा के राजाजीपुरम टेंपो स्टैंड के पास एक बुजुर्ग महिला टप्पेबाजों की झांसे का शिकार हो गई. निजी कालेज में प्रधानाचार्य पद पर तैनात निखत अंजुम विद्यालय से घर लौट रही थी. लेकिन टेंपो स्टैंड के पास बाइक सवार एक युवक मिला जिसने खुद को पुलिस बताते हुए महिला को यह झांसा दिया कि आगे चेकिंग हो रही है और जो भी महिला सोने के जेवरात पहने है उसका चालान हो रहा है. इस पर उसने अपने गहनों को कागज की पुड़िया में रखकर जाने को कहा. महिला टप्पे बाज के झांसे में आ गई. इसी बीच उसने गहनों की पुड़िया बदल दी. जब महिला ने कुछ दूर जाकर देखा तो पूड़ियां में कंकड़ निकले. इसके बाद 112 पर फोन करके पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है.

खुद को पुलिस बनाकर टप्पेबाजों ने महिला को लूटा

दरअसल, जब एक निजी कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात निखत अंजुम अपने स्कूल से घर लौट रही थीं तो उन्हें एक युवक ने खुद को पुलिस बताते हुए झांसे ले लिया और कहा कि आगे चौराहे पर चेकिंग हो रही है. जिस महिला ने सोने के गहने पहने हैं उसका 1000 रुपये का चालान किया जा रहा है. इसलिए वह अपने गहनों को कागज की पुड़िया में रखकर घर ले जाए.

टप्पेबाज की इन बातों पर विश्वास कर कर निखत अंजुम ने गहने उतार कर कागज की पुड़िया में रख लिया, लेकिन इसी बीच टप्पेबाज ने उसकी पूड़िया बदल दी. जब महिला कुछ दूर गई तो उसे शक हुआ तो देखा कि पुड़िया में गहने नहीं बल्कि कंकड़ निकले. इसके बाद उसके होश उड़ गए और तुरंत 112 पर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस टप्पे बाजो की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details