उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तंत्र मंत्र के बहाने दो किशोरियों को ले उड़ा तांत्रिक - bahraich news

बहराइच की थाना दरगाह शरीफ पुलिस ने एक तांत्रिक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो किशोरियों को बरामद किया है. तंत्र मंत्र के बहाने यौन शोषण करने वाले तांत्रिक को गिरफ्तार कर ह्यूमन ट्रैफिकिंग और यौन शोषण के मामले दर्ज किए गए हैं.

तंत्र मंत्र के बहाने दो किशोरियों को ले उड़ा तांत्रिक
तंत्र मंत्र के बहाने दो किशोरियों को ले उड़ा तांत्रिक

By

Published : Apr 13, 2020, 5:50 PM IST

बहराइचः बहराइच की थाना दरगाह शरीफ पुलिस ने एक तांत्रिक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो किशोरियों को बरामद किया है. वह उन्हें तंत्र मंत्र के बहाने लेकर फरार हो गया था. घटना की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना दरगाह शरीफ पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू की. पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि तंत्र मंत्र के बहाने यौन शोषण करने वाले तांत्रिक को गिरफ्तार कर ह्यूमन ट्रैफिकिंग और यौन शोषण के मामले दर्ज किए गए हैं.

तंत्र मंत्र के बहाने दो किशोरियों को ले उड़ा तांत्रिक


पीड़िता के परिजनों ने बताया कि किशोरी किसी बीमारी से पीड़ित थी जिसका इलाज तांत्रिक बाबा ने शुरू किया. थोड़ी राहत मिलने के बाद परिजनों को उस पर विश्वास हो गया. वह परिवार की दो किशोरियों को लेकर तंत्र मंत्र करने के बहाने ईदगाह के पास दरगाह पर ले गया जहां साथ गयी मां और मौसी को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और दोनों किशोरियों को लेकर फरार हो गया.

तंत्र मंत्र के बहाने दो किशोरियों को ले उड़ा तांत्रिक

होश में आने के बाद महिलाओं ने घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना दरगाह शरीफ पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए पुलिस के हाथ तांत्रिक के गिरेबान तक पहुंच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details